BJP Manifesto: 'झूठ और जुमले जिनकी पहचान...', बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर अखिलेश यादव का तंज
Akhilesh Yadav on BJP Manifesto: भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा का मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा और मोदी का फोटो एलबम, 2014-2019 की तरह खोखला है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज रविवार (14 अप्रैल) को अपना संकल्प पत्र जारी किया है. वहीं भाजपा के इस संकल्प पत्र को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा में हिम्मत है तो 2014 और 2019 का अपना मैनिफेस्टो निकालकर हिसाब दे कि उन्होंने अपना कौन सा वादा पूरा किया.
सप मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"जनता ने जब अपने सनुहरे भविष्य को विकल्प के रूप में चुनते हुए, इंडिया गठबंधन को जिताने व भाजपा को हराने का संकल्प ले ही लिया है, ऐसे में भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं. झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गये हों जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी पर. जिन्होंने अपने वादे पिछले दस सालों के राज में पूरे नहीं किये वो भला भविष्य की गारंटी देने की बात कैसे कह सकते हैं. भाजपा में हिम्मत है तो 2014 और 2019 का अपना मैनिफ़ेस्टो निकालकर हिसाब दे कि उन्होंने अपना कौन सा वादा पूरा किया. भाजपा का संकल्प-पत्र ब्रह्मांड में झूठ का रिकॉर्ड तोड़नेवाले जुमलों का दस्तावेज भर हैं."
जनता ने जब अपने सनुहरे भविष्य को विकल्प के रूप में चुनते हुए, इंडिया गठबंधन को जिताने व भाजपा को हराने का संकल्प ले ही लिया है, ऐसे में भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2024
झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गये हों जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी…
वहीं भाजपा के संकल्प पत्र को कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है. कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा का मेनिफेस्टो झूठ का पुलिंदा और मोदी का फोटो एलबम, 2014-2019 की तरह खोखला है. इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की संकल्पना पर आधारित 14 नए संकल्पों और चार स्तंभों (गरीब, युवा, महिला व किसान) पर आधारित भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र देश का एंबिशन है.
एजेंसी इनपुट के साथ
Samajwadi Party Candidate: सपा ने किया 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट