UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी बुधवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. पार्टी के ओर से सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया गया है. इस लिस्ट में सपा ने अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. जबकि गौतम बुद्ध नगर सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है. सपा के इस फैसले से बीजेपी सांसद वरुण गांधी को बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, सपा के ओर से जारी लिस्ट में पीलीभीत लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया गया. इस एलान के साथ ही वरुण गांधी के लिए अब बीजेपी के बाहर रास्ते बंद हो गए हैं. सपा ने इस सीट पर भगवत सरन गंगवार को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद वरुण गांधी के सपा के टिकट पर पीलीभीत से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है.
Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल अब क्या करेंगी? अखिलेश यादव के फैसले से उल्टा पड़ गया दांव!
चुनाव लड़ने की केवल एक संभावना
अब अगर बीजेपी वरुण गांधी को फिर से पीलीभीत लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं बनाती है तो उनके लिए इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. गौरतलब है कि उनके सपा से चुनाव लड़ने की अकटलें अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव के बयान के बाद शुरू हुई थी. सपा प्रमुख से मंगलवार को मीडिया ने वरुण गांधी के चुनाव लड़ने पर एक सवाल पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि इसका फैसला हमारा संगठन करेगा.
अखिलेश यादव के बाद सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने वरुण गांधी के सवाल पर बुधवार को कहा था कि बीजेपी अगर वरुण गांधी का टिकट काटती है तो समाजवादी पार्टी उन्हे चुनाव लड़ाने पर विचार करेगी हालांकि उनकी बात वरुण से अभी तक नहीं हुई. जबकि वरुण गांधी ने सहायक को भेजकर बुधवार को ही नामांकन पत्र खरीदा था. जिसके बाद अटकलों को हवा मिली थी.