Lok Sabha Election 2024: सपा को करना होगा कुछ कमाल, अब तक खाली हैं हाथ
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के आख़िरी दो चरण में 27 सीटों पर वोटिंग होगी, जिनमें से 21 सीटें अभी बीजेपी के पास हैं जबकि 6 सीटों पर बसपा ने जीत हासिल की थी.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में आज छठवें चरण के लिए 14 सीटों पर वोटिंग है. इसके बाद आखिरी सातवें चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी. ऐसे में बीजेपी और सपा-कांग्रेस दोनों पक्षों के पास इस ज्यादा से ज़्यादा सीटें जीतने की चुनौती होगी. समाजवादी पार्टी के ये चरण और अहम है. आखिरी दो चरणों में 27 सीटों में से सपा के पास अभी एक भी सीट नहीं है. यहां सपा के हाथ एकदम खाली हैं.
साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को पूर्वांचल में सबसे बड़ा झटका लगा था. एनडीए को इन 27 सीटों में से 20 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी के खाते में 6 सीटें आईं थी और एक आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी, हालांकि उन्होंने बाद में इस्तीफा दे दिया जिसके बाद हुए उपचुनाव में ये सीट भी सपा के हाथ से निकल गई थी.
सपा करना होगा कमाल
समाजवादी पार्टी को इन दोनों चरणों में बढ़त बनाने के लिए और मेहनत करनी होगी, नहीं तो इस बार भी सपा को यहां चुनौती मिल सकती है. अखिलेश यादव ने भी इन सीटों पर पूरी ताकत लगाई हुई है. सपा का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में उन्होंने एक बार फिर अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव पर भरोसा जताया है. यही नहीं बसपा के गुड्डू जमाली को सपा में शामिल कर उन्होंने यहां समीकरण भी साधने की पूरी कोशिश की है.
वहीं दूसरी तरफ कुंडा सीट से विधायक राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह भी सपा के समर्थन में आ गए हैं. उनका प्रतापगढ़, इलाहाबाद जैसी सीटों पर प्रभाव माना जाता है. ऐसे उनके साथ आने से सपा को मजबूती मिलेगी. वहीं कई सीटों पर लोगों मौजूदा सांसदों से संतुष्ट नहीं दिखते. इसका भी सपा को फायदा मिल सकता है.
बता दें छठे चरण में आज सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संतकबीनगर, लालगंज आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट पर वोटिंग है वहीं सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रोबर्ट्सगंज में एक जून को मतदान होगा. इन 27 सीटों में से बांसगांव, घोसी, जौनपुर, गाजीपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर में बसपा ने जीत हासिल की थी.
'जहां दिखे भाजपाई...वहां बिछाओ चारपाई', सपा मुखिया अखिलेश ने शुरू किया नया अभियान