Lok Sabha Election 2024: 'देश की संपत्तियों को बेचने के अलावा कोई काम दिखाई नहीं देता', सपा नेता ने BJP पर बोला हमला
Lok Sabha Election: जोनल सेक्टर और बूथ प्रभारियों की बैठक को संबोधित करने आजमगढ़ पहुंचे पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने दा वा किया कि 1977 की तरह बीजेपी का देश से सफाया होगा.
Mission 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने सरगर्मियां तेज कर दी हैं. समाजवादी पार्टी भी तैयारियों को धार देने में जुटी है. आजमगढ़ पहुंचे पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने दावा किया कि सपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि 1977 की तरह बीजेपी का देश से सफाया होगा. उस समय कोई विश्वास नहीं कर रहा था कि कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुलेगा. आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर और मछली शहर लोकसभा सीट के प्रभारी बनाए गए लालजी वर्मा ने इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का दावा किया. लालजी वर्मा ने जोनल सेक्टर और बूथ प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया. बैठक का आयोजन जमालपुर स्थित मैरिज हॉल में हुआ.
'बीजेपी लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा'
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश में बीजेपी लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बनी हुई है. ऐसी स्थिति में सपा कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र और संविधान के हिसाब से शासन चलाना जानना होगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 9 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. सच बात ये है कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. एक भी किए वादे को पूरा नहीं कर सकी है. महंगाई रोकने, बेरोजगारी दूर करने, किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया गया था.
पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने जीत का किया दावा
आज देश की संपत्तियों को बेचने के अलावा बीजेपी का कोई काम दिखाई नहीं देता है. आजमगढ़ प्रभारी ने कहा कि सत्ता में रहनेवालों को सब कुछ हरा हरा दिखाई देता है. ऐसा ही बीजेपी के साथ हो रहा है. आज पिछड़ों- दलितों का आरक्षण छीना जा रहा है. सरकारी नौकरियां निजी हाथों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी जा रही हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी. उन्होंने दावा किया कि 2024 में विपक्ष की सरकार बनेगी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. लालजी वर्मा ने कहा कि सपा लोगों को जोड़ने का काम कर रही है.