UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी 80 सीटें जीतने का मेगा प्लान बनाया है. बीजेपी ने इस काम में अपने सभी मंत्रियों को भी लगाया है. बीजेपी ने अपने इस कार्यक्रम को महासंपर्क अभियान का नाम दिया है. अब बीजेपी के इस अभियान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के इस कदम से पार्टी के कार्यकर्ता निराश हैं.


सपा नेता ने ट्वीट किया- उप्र में भाजपा के सांसदों और विधायकों ने काम किया होता तो भाजपा को अपने महा जनसम्पर्क अभियान के लिए बाहर से मंत्रियों को न बुलाना पड़ता. भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी इसीलिए निराश व निष्क्रिय हैं. ये महा जनसम्पर्क अभियान बता रहा है कि भाजपा का गाँव-गरीब से सम्पर्क टूट चुका है.


Wrestlers Protest: पहलवानों के विरोध का सामना कर रहे बृजभूषण सिंह बोले- हम सरकार को मजबूर कर देंगे...



सुनील बंसल को दी अहम जिम्मेदारी
दीगर है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल पर भरोसा कर रही है. भाजपा ने बंसल को 'महासंपर्क अभियान' का पार्टी का यूपी प्रभारी नियुक्त किया गया है. यह अभियान केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नौ साल पूरे होने पर एक महीने तक चलेगा.


इस अभियान को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी तैयारियों को तेज करने के रूप में देखा जा रहा है. यह दूसरी बार है जब राज्य में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बंसल को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.


इससे पहले, उन्हें 16 लोकसभा सीटों पर संगठनात्मक मामलों की देखरेख के लिए भाजपा का प्रभारी बनाया गया था. इन सीटों पर पार्टी 2019 के आम चुनावों में हार गई थी.