Moradabad News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 21 फरवरी बुधवार को मुरादाबाद के दौरे पर रहेंगे. मुरादाबाद दौरे के दौरान अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी विधायक नवाब जान के घर पहुंचेंगे. जहां वे उनके नवविवाहित बेटे और बहू को आशीर्वाद देने के लिए आज दोपहर 12 बजे ठाकुरद्वारा पहुंचेंगे.


मुरादाबाद दौरे के दौरान अखिलेश यादव तय कार्यक्रम के मुताबिक वे दोपहर दो बजे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से मुलाकात कर. उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेगें. इसके बाद वे दोपहर के तीन लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. आपको बता दें कि अखिलेश यादव इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए रायबरेली जाने वाले थे लेकिन उन्होंने बुधवार 21 फरवरी को मुरादाबाद जाने का प्लान बनाया है. 


पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद 
दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी अपनी जनधार मजबूत करने में जुट गए हैं. सोमवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस पार्टी को 17 सीटें देने की पेशकश की गई थी. जबकि कांग्रेस मुरादाबाद, फर्रूखाबादऔर बलिया लोकसभा सीट भी चाहती है. इनमें से सपा ने फर्रूखाबाद से अपना प्रत्याशी तक घोषित कर दिया. जबकि मुरादाबाद सपा की जीती हुई सीट मानी जाती है. समाजवादी के एस टी हसन इस सीट से मौजूदा समय के सांसद हैं, तो वहीं बलिया सीट पार्टी मजबूत सीटों में एक हैं.


समाजवादी पार्टी के एक नेता ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अखिलेश यादव बुधवार को वह वायुयान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे कार से ठाकुरद्वारा विधायक नवाज जान के आवास पर पहुंचेंगे. यहां वे उनके नवविवाहित बेटे और बहू को आशीर्वाद देंगे. इसके बाद वे निजी अस्पताल में भर्ती सपा सांसद शफीकुर्रहमान से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे. अखिलेश यादव इस दौरान मुरादाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के संबंध कार्यकर्ताओं के बातचीत करेंगे.


ये भी पढ़ें: Delhi Farmers Protest: किसानों के आंदोलन पर बोले राकेश टिकैत- बनना चाहिए MSP कानून नहीं तो पूरे देश को...