Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर गई है. इसी बीच बदायूं में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंच से शिवपाल यादव ने कहा कि हम सबसे वोट मांगेंगे, वोट दोगे तो ठीक नहीं तो बाद में हिसाब किताब होगा.
बदायूं में एक चुनावी मंच पर शिवपाल यादव कहते हैं कि हम सभी से वोट मांगेगे, जो देगा वो ठीक है नहीं तो अपने लोग तो हैं ही जो लाखों वोट से जिता देंगे. जो देगा वो ठीक है नहीं तो पहले वोट तो नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा. वहीं सपा नेता शिवपाल यादव के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि शिवपाल यादव मंच से वोटर्स को धमकी दे रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं शिवपाल भी चुनावी मैदान में पूरी तरह से एक्टिव हैं और चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बता दें कि भले ही शिवपाल सिंह यादव को सपा ने बदायूं सीट से चुनावी मैदान में उतारा है लेकिन वह कई बार संकेत दे चुके हैं कि वह बदायूं से चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस सीट से उनके बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ये फैसला अब पार्टी आलाकमान को ही करना है.
अभी तक सपा ने इस सीट को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. हालांकि सपा बदायूं सीट से पहले यूपी की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल चुकी है. अब देखना ये कि क्या पार्टी की तरफ से बदायूं सीट पर अपना प्रत्याशी बदला जाएगा या नहीं. सपा ने पिछले चुनाव में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन उनकी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य के सामने हार हुई थी.