Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पूरे दमखम के साथ लगी हुई है. इसी कड़ी में सपा की लोहिया वाहिनी (Lohia Vahini) साइकिल यात्रा निकाल रही है जो आज प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचेगी. 'देश बचाओ, देश बनाओ' के नारे के साथ लोहिया वाहिनी की ये साइकिल यात्रा प्रयागराज के कई इलाकों में घूमेगी, इस दौरान सपा कार्यकर्ता यहां के लोगों से बात करेंगे और पार्टी की बात को आम जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.  


समाजवादी पार्टी ने 2024 के चुनाव में अपने मुद्दों को जनता तक पहुंचाने के लिए ये रणनीति तैयार की है. इस साइकिल यात्रा में समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी होंगे. इस यात्रा के जरिए सपा नेता लोकसभा चुनाव में अपने मुद्दों के बारे में जनता को बताएंगे और बीजेपी सरकार की नीतियों पर निशाना साधा जाएगा. इसके साथ ही सपा सरकार में किए गए कामों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी. सपा कार्यकर्ता पार्टी के विचारों, नीतियों को नौजवान जनता के सामने रखेंगे.


प्रयागराज पहुंचेगी सपा की साइकिल यात्रा


'देश बचाओ, देश बनाओ' साइकिल यात्रा लखनऊ से होते हुए बछरावां, रायबरेली के रास्ते आज प्रयागराज पहुंचेगी. प्रयागराज में गंगापार के कई इलाकों से होते हुए आज छात्रसंघ भवन पहुंचकर लाल पदम धर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे, उसके बाद कई जगह घूमने बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय के लिए ये यात्रा रवाना होगी. ये यात्रा यूपी के करीब दो दर्जन जिलों से होकर गुजरेगी. 


अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत


एक तरफ जहां सपा की लोहिया वाहिनी देश बचाओ, देश बनाओं नारे के साथ साइकिल यात्रा निकाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को अखिलेश यादव ने पार्टी प्रवक्ताओं के साथ भी चुनाव को लेकर मंथन किया. उन्होंने प्रवक्ताओं को नसीहत दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात को तोल-मोल कर रखा जाए, उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ फैलाने में माहिर है. उसके जाल में न फंसे, बीजेपी की हर बात का पूरी मजबूती के साथ जवाब दें और विवादित व धार्मिक मुद्दों पर बोलने से बचे. सपा का दावा है कि उनका पीडीए फॉर्मूली एनडीए को यूपी में हरा देगा.  


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव ने बनाया बीजेपी को घेरने का तगड़ा प्लान, पार्टी प्रवक्ताओं को दिया नया चुनावी मंत्र