Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावी बिगुल बज चुका है. मंगलवार की देर शाम समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश के 16 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. वाराणसी के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल को प्रभारी नियुक्त किया है. जिस पर उन्होंने अखिलेश यादव का आभार जताया है. 


समाजवादी पार्टी ने जिन सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किये हैं, उनमे फैजाबाद, मैनपुरी, अंबेडकर नगर, गोरखपुर और बदायूं जैसी प्रमुख सीटें शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वांचल के लिए सबसे प्रमुख केंद्र माने जाने वाले वाराणसी के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल को प्रभारी नियुक्त किया है. सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि हम बनारस सहित प्रदेश के जन-जन तक सच को पहुंचाएं.


तीन बार रहे हैं यूपी सरकार में मंत्री
प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद सुरेंद्र सिंह पटेल ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि हम समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करना चाहते हैं जिन्होंने हमें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रत्येक सिपाही जन-जन तक सच को पहुंचाने का काम करेगा. बहुत जल्द वाराणसी में हम सभी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी. पूर्वांचल के लिए वाराणसी की सीट बेहद महत्वपूर्ण है और हम सभी को साथ लेकर चलने में भरोसा करते हैं. निश्चित ही आगामी चुनाव में सरकार बनाने में सपा की सबसे बड़ी भूमिका होगी.


चार दशक से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय सुरेंद्र सिंह पटेल वाराणसी के (राजातालाब ) रोहनिया विधानसभा के रहने वाले हैं. कृषि क्षेत्र इनका मूल व्यवसाय है और यह दो बार सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं जबकि एक बार बसपा में भी यह स्वतंत्र प्रभार मंत्री रह चुके हैं. बड़ी संख्या में इनका संयुक्त परिवार एक साथ रहता है, इसके अलावा बेहद सामान्य व्यक्तित्व की वजह से बनारस की राजनीति में सुरेंद्र सिंह पटेल की एक अलग पहचान है. ऐसे में पूर्व मंत्री के कंधे पर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने की बड़ी चुनौती होगी.


ये भी पढ़ें: Azam Khan News: आजम खान के विरुद्ध इस मामले में पूरी हुई सुनवाई, रामपुर कोर्ट आज सुना सकती है फैसला