Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. जबकि चौथे चरण के लिए नामांकन भी खत्म हो चुका है. लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बदलने का सिलसिला नहीं थम रहा है. अब एक बार फिर से प्रत्याशी बदले जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. 


इस बार पार्टी प्रयागराज की फूलपुर सीट से अपना प्रत्याशी बदले ने पर विचार कर रही है. सूत्रों की मानें तो सपा फूलपुर सीट से अपना उम्मीदवार बदल सकती है. मौजूदा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्या की जगह किसी दूसरे को टिकट दिया जा सकता है. हालांकि इसपर फैसले सोमवार की शाम तक होने की संभावना है.


सूत्रों की मानें तो टिकट बदलने के लिए चर्चा को लेकर अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में बैठक बुलाई है. प्रयागराज के पार्टी नेताओं को सुबह 11:00 बजे लखनऊ के दफ्तर में पहुंचने को कहा गया है. टिकट बदलने को लेकर अखिलेश यादव प्रयागराज के स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे.


कौन हैं दावेदार
संभावित दावेदारों में प्रतापगढ़ के एक विधायक समेत कई दूसरे नेताओं के नाम चर्चा में है. बता दें कि फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने अमरनाथ मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद केशरी देवी पटेल का टिकट काटकर फूलपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रवीण पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है. बहुजन समाज पार्टी ने अपने मंडल प्रभारी और शिक्षाविद जगन्नाथ पाल को टिकट दिया है.


बता दें कि सपा ने अब तक मेरठ, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बदायूं, मिश्रिख, बिजनौर, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, कन्नौज और शाहजहांपुर सीट पर प्रत्याशी बदला है. सपा के बार-बार प्रत्याशी बदलने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी यह सिलसिला लगातार जारी है. अब इस सीट पर सप अपने उम्मीदवार को बदल सकती है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.


Lok Sabha Election 2024: 'दुश्मन आपके सामने से वार नहीं करेगा, बहरूपियों को चप्पल मारकर भगा देना चाहिए'- आकाश आनंद