UP Politics: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हर राजनीतिक दल पूरे जोर शोर से कर रहा है. समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं. हालांकि कुछ सीटों पर सपा अपने मौजूदा विधायकों को लड़ाने का भी विचार कर रही है. सूत्रों का दावा है कि पार्टी करीब 10 मौजूदा विधायकों को आगामी चुनाव में अपना उम्मीदवार बना सकती है. 


हालांकि जिन मौजूदा विधायकों को आगामी चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है, उनमें सबसे ऊपर खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम है. अखिलेश यादव का कन्नौज सीट से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा शिवपाल यादव का आजमगढ़ से चुनाव लड़ना भी तय है. अखिलेश यादव अभी करहल और शिवपाल यादव जसवंत नगर सीट से विधायक हैं. वहीं पल्लवी पटेल का भी लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है जो सिराथु से वर्तमान में सपा की विधायक हैं. 


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'हमारा रास्ता धर्म का नहीं, किसी का कोई हो, हमारा भगवान PDA'


इन्हें भी मिल सकता है टिकट
इटावा विधानसभा सीट से विधायक माता प्रसाद पांडेय और ऊंचाहार सीट से वर्तमान विधायक मनोज पांडेय का भी लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. पार्टी सूत्रों की मानें तो मछलीशहर सीट से वर्तमान विधायक डॉ. रागिनी सोनकर की उम्मीदवार आगामी चुनाव में तय मानी जा रही है. इसके अलावा मंजानपुर सीट से सपा के वर्तमान विधायक इंद्रजीत सरोज भी चुनाव लड़ सकते हैं. पिछले तबके में जबरदस्त पकड़ रखने वाले इंद्रजीत सरोज को कौशांबी से चुनाव लड़ाया जा सकता है.


सूत्रों की मानें तो सपा ने करीब 18 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है. कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिम्पल यादव, आजमगढ से शिवपाल या आदित्य, बदायूं से धर्मेन्द्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, गोरखपुर से काजय निषाद, मुरादाबाद से एसटी हसन, उन्नाव से अनू टंडन, फतेहुपर से नरेश उत्तम पटेल, बरेली से प्रवीण ऐरन, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, बलिया से सनातन पांडेय या अंबिका चौधरी, घोसी से राजीव राय और बस्ती से राम प्रसाद चौधरी के चुनाव लड़ने की चर्चा है.