Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है. कई नेता टिकट कटने के बाद तो कई नेता टिकट मिलने के बाद भी पार्टी बदल रहे है. वहीं सबसे ज्यादा पार्टी बदलने वाले नेताओं में कांग्रेस के नेता शामिल है. जो बीजेपी में शामिल होते जा रहे है. वैसे कांग्रेस के बाद सपा और बसपा के नेताओं का भी यही हाल है. इन दोनों पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. 


इसी बीच एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में कोई और नहीं सपा विधायक पूजा पाल है. 2022 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. इससे पहले वह बसपा से दो बार विधायक रह चुकी है. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन्हें इलाहाबाद पश्चिमी सीट से हार का सामना करना पड़ा था. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जीत हासिल की थी. 



कौन हैं पूजा पाल
पूजा पाल पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की पत्नी है. वर्तमान में पूजा पाल कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से विधायक है. इससे पहले पूजा पाल दो बार इलाहाबाद पश्चिमी सीट से विधायक रह चुकी है. इसी सीट को लेकर अतीक अहमद ने राजू पाल की हत्या करवाई थी. शादी के नौ महीने बाद ही पूजा पाल विधवा हो गई थी.


अतीक अहमद के गुर्गों ने बसपा विधायक को सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद मायवती ने खुद प्रयागराज आकर अपने हाथों से पूजापाल को टिकट दिया था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ता है. इसके बाद 2007 और 2012 में उन्हें लगातार इस सीट से जीत मिली थी. 


बीते राज्यसभा चुनाव में सपा के खिलाफ बगावत करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट की थी. अब उसके बाद बगावती तेवर लगातार जारी हैं. अब उनकी मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब अभी इलाहाबाद सीट से अभी बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.


ये भी पढ़ें: मंत्री नहीं बनने से वरुण गांधी का टिकट कटने तक, बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने दिया जवाब