UP Lok Sabha Chunav 2024: मतदान वाले दिन बुर्के वाली महिलाओं की जांच कराये जाने की भाजपा की मांग पर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है. असदुद्दीन ओवैसी के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से इस बयान पर आपत्ति जताई गई है. सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने बीजेपी की इस मांग पर आपत्ति जताई है. एस टी हसन ने कहा यह तो हरासमेंट है इंसान वोट डालने जा रहा है या बॉर्डर क्रॉस करने जा रहा है जो जांच होगी.
एसटी हसन ने आगे कहा कि अगर इतना शौक है तो बायोमेट्रिक सिस्टम लागू कर दें और अपने लोगो से भी भाजपा वाले बायोमेट्रिक सिस्टम से वोटिंग कराये ताकि फर्जी वोटिंग भी न हो, सही आदमी वोट डाल दे जब राशन बायोमेट्रिक सिस्टम से मिल सकता है तो बायोमेट्रिक सिस्टम से वोट क्यों नहीं पड़ सकता है. आप किसी महिला का बुर्का उतरवा रहे हैं उस का हरेशमेंट कर रहे हैं. हमारे यहां बुर्का ,हिजाब और हिंदू भाइयों में भी तहजीब है महिलाएं घूंघट लगाती हैं. आप उनके भी घुंघट हटाएंगे?
सपा सांसद एसटी हसन ने की ये मांग
एसटी हसन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी टारगेट करती है मुस्लिम को और मुसलमानों के रीति रिवाज को उन्हें लगता है कि इस से हिंदू भाई खुश होंगे लेकिन यह फार्मूले इनके चल नहीं रहे हैं, यह धुर्वीकरण करना चाहते हैं लेकिन 80 प्रतिशत हिन्दू भाई मुसलमानों के साथ खड़े हैं और दोनो साथ साथ खुशी से रहते हैं. भाजपा वाले बौखलाये हुए हैं. मेरी डिमांड यह है कि बायोमेट्रिक सिस्टम से ही वोटिंग होनी चाहिए उससे फर्जी वोटिंग खत्म हो जाएगी लेकिन भाजपा वाले ख़ुद भी बहुत फर्जी वोट डालते हैं वह भी खत्म हो जाएंगे मेरे अंदाज़ में 40 से 50 प्रतिशत भाजपा वाले फर्जी वोट डालते हैं. इसलिए बायोमेट्रिक सिस्टम से वोटिंग होनी चाहिये.
वोट डालने जाने वाली हर महिला की तलाशी लेंगें तो वहां ऐसा लगेगा कि जैसे कोई आतंकी आ गया हो यह सब मुसलमानों की वोटिंग प्रतिशत कम करने की तरकीबें हैं . जब हर किसी की नकाब उतरवाई जायेगी तो आधी महिलाएं तो ख़ुद ही वहां वोट डालने नहीं आयेगी. आज़म खान और उनके परिवार को हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर सपा सांसद ने कहा कि यह कोर्ट का फैसला है अच्छी बात है उन्हें जमानत मिली है मिलनी भी चाहिए थी इस पर हम क्या टिप्णी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की रार यूपी पहुंची, छठे फेज की वोटिंग से पहले सीएम योगी के बयान पर सियासी हंगामा