Lok Sabha Election 2024: करीबी को नहीं मना पा रहे हैं अखिलेश यादव? आजम खान का दांव सपा मुखिया को पड़ सकता है भारी
Akhilesh Yadav Moradabad Rally: सपा सांसद एसटी हसन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और संघ के कुछ लोग समाजवादी पार्टी के अंदर हैं जिन्होंने अखिलेश यादव को गुमराह कर मेरा टिकट कटवाया है.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल रविवार (14 अप्रैल) को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के लिए चुनावी जनसभा कर वोट मांगेंगे. वहीं जनसभा स्थल के सामने ही सपा सांसद डॉक्टर एस टी हसन का घर है लेकिन सपा सांसद का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव या सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने उन्हें कार्यक्रम के में आने के लिए नहीं कहा है. इसलिए कल वह अखिलेश यादव के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे.
सपा सांसद एसटी हसन का कहना है कि मेरा टिकट क्यों काटा गया मैं यह जानना चाहता हूं मैं आजम खान से भी पूछूंगा कि आखिर क्या वजह थी जो मेरा टिकट काटा गया? सपा सांसद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और संघ के कुछ लोग समाजवादी पार्टी के अंदर हैं जिन्होंने अखिलेश यादव को गुमराह कर मेरा टिकट कटवाया है. इसलिए मैं सपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार हरगिज नहीं करूंगा और न कल अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में जाऊंगा.
वहीं सपा सांसद ने कहा कि इससे पार्टी प्रत्याशी को नुकसान होगा लेकिन पार्टी प्रत्याशी को लगता है कि वह अपने बल पर चुनाव जीत जाएगी इसलिए मुरादाबाद के नेताओं की उन्हें जरूरत नहीं है. वहीं मुरादाबाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव का कहना है कि सपा सांसद की नाराजगी राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा सांसद के बीच का मामला है इसमें हम कुछ नहीं कह सकते. अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा है उसके लिए तैयारी की जा रही हैं, पार्टी का कार्यक्रम है तो पार्टी के सभी लोग सादर आमंत्रित हैं.
बता दें कि मुरादाबाद सीट से सपा सांसद एसटी हसन का टिकट कटने के बाद से वह काफी नाराज हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पहले कहा था कि समाजवादी पार्टी संकट के दौर से गुजरी रही है और हो सकता है कि कुछ लोग सांप्रदायिक ताकतों के हाथ बिके हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि वह सपा प्रत्याशी रुचि वीरा सिंह के प्रचार में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा था कि पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो पार्टी को खत्म कर देंगे.