UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार और एक सीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी लिए खाली छोड़ दी है. सपा ने भदोही सीट टीएमसी के लिए खाली छोड़ी है, इसके साथ ही सपा ने नगीना सीट से भी अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
सपा ने अपनी चौथी लिस्ट में बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी, लालगंज से दरोगा सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही सपा ने भदोही सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए खाली छोड़ दी है.
अलीगढ़ लोकसभा सीट से जाट प्रत्याशी
सपा ने अपनी लिस्ट में अपने नारे पीडीए पर भी फोकस दिया है और उन्होंने जातिगत समीकरण पर भी साधा है. जहां सपा ने मेरठ, बिजनौर, नगीना, हाथरस और लालगंज से दलित उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं अलीगढ़ लोकसभा सीट से जाट प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है. यूपी में अब तक सपा ने 37 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बाकी सीटों पर भी सपा जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी.
सपा ने 2019 के चुनाव में 5 सीटों पर दर्ज की थी जीत
साल 2019 के चुनाव में सपा का बसपा और रालोद के साथ गठबंधन था. इस चुनाव में सपा ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी, हालांकि बाद में हुए उपचुनाव में सपा दो सीटों पर हार गई थी. अब इस चुनाव में सपा कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लड़ रही है. अब देखना ये है कि लोकसभा चुनाव 2024 में सपा अपने पीडीए फॉर्मूल के तहत कितनी सीटों पर जीत दर्ज कर पाएगी.