Lok Sabha Election 2024: सपा के पुराने सहयोगी ने यूपी में INDIA गठबंधन को बिना शर्त दिया समर्थन
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में एनडीए के खिलाफ इंडिया गठबंधन को एक नए दल का समर्थन मिल गया है. अब महान दल ने राज्य में बिना शर्त समर्थन देने का एलान कर दिया गया है.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को समाजवादी पार्टी के सहयोगी महान दल ने समर्थन दे दिया है. महान दल प्रमुख केशव मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बिना शर्त समर्थन देने के एलान किया है. राज्य में गठबंधन तहत इस बार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों के दौरान कुछ छोटे दल इस गठबंधन से अलग हुए हैं. लेकिन अब महान दल ने समर्थन देने का एलान कर दिया है.
सपा के मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी में लिखा गया, 'केशव देव मौर्या ने अखिलेश यादव की PDA के पक्ष में जारी लड़ाई को देखते हुए बिना शर्त समर्थन दिया और भाजपा के विरुद्ध जारी संग्राम में एक आहुति देने की घोषणा की है. इस वक्त उत्तर प्रदेश में दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक के हितों की लड़ाई सच्चे मन और पूरी ताकत से सिर्फ सपा और अखिलेश यादव ही लड़ रहे हैं और PDA बनाकर PDA रणनीति से भाजपा को हराने का संकल्प लिया है.'
Lok Sabha Election 2024: दल मिले दिल नहीं! कांग्रेस के कार्यक्रम से अखिलेश यादव ने बनाई दूरी
हम सबका एक ही उद्देश्य- केशव देव मौर्य
पोस्ट में आगे लिखा गया, 'ये लड़ाई बड़ी है और इस लड़ाई में अपने निजी स्वार्थ/शर्तें/ब्लैकमेलिंग के बिना जो भी समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा है उस सबका स्वागत है. इस वक्त हम सबका एक ही उद्देश्य है कि दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक विरोधी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है और इस लड़ाई में जो भी सच्चे हृदय, ईमानदारी से साथ है उसे समाजवादी पार्टी साथ लेकर चलेगी.'
गौतरतलब है कि केशव देव मौर्य की पार्टी बीते विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के साथ थी. लेकिन इसके बाद दोनों ही पार्टियों के बीच दूरी बढ़ती गई. तब केशव देव मौर्य को मिली गाड़ी का मुद्दा खूब सुर्खियों में रहा था. हालांकि बाद में दोनों पार्टियों के बीच अनबन दूर हो गई थी. बीते मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव का खुले तौर पर समर्थन किया था.