Lok Sabha Election 2024: मुलायम के बिना अखिलेश के लिए बड़ी चुनौती है लोकसभा चुनाव, सपा को देनी है कड़ी परीक्षा
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन को सपा मुखिया अखिलेश यादव लीड कर रहे हैं लेकिन अपने पिता मुलायम सिंह यादव के बगैर वह पहला चुनाव लड़ रहे हैं, उनके सामने चुनौती कम नहीं हैं.
जानकारों का कहना है कि 2024 अखिलेश के लिए बड़ी चुनौती इस कारण से भी है कि 2017 और 2022 दो विधानसभा चुनाव में भी उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लेकिन यूपी में मुख्य विपक्षी होने के नाते वह विपक्ष में लीड भूमिका में हैं. लेकिन अपने गठबंधन के साथियों को नहीं संभाल पा रहे हैं.
सपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि जमीन से जुड़े नेता होने के कारण ही मुलायम को धरती पुत्र की उपाधि से नवाजा जाता रहा है. वह संगठन को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहे. इसके साथ ही पिछड़े वर्ग के नेताओं से उनका सामन्जस्य बेहतर होने के कारण यादव के साथ दूसरी पिछड़ी जातियों में भी वह स्वीकार्य रहे. इटावा, मैनपुरी, कन्नौज में यादव बहुल सीट पर मजबूत एमवाई समीकरण के कारण वह हमेशा मैदान में बाजी मारते रहे. यादव के आलवा दूसरी प्रभावशाली पिछड़ी जातियों पर पकड़ से वह हमेशा आगे रहे. वर्तमान में बागडोर अखिलेश के हाथों में है. लेकिन अभी वो परिपक्व लीडर नहीं बन पा रहे है. उन्हें अपने चाचा को मुख्य भूमिका में उतारना चाहिए क्योंकि उनके पास जमीनी अनुभव है. उम्मीदवार चयन में सभी से मंत्रणा के बाद ही उतारना चाहिए. इसके अलावा पुराने नेताओं की अनदेखी के कारण लोग पार्टी छोड़ रहे हैं. इसका ख्याल रखना होगा.
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक रतनमणि लाल कहते हैं कि मुलायम और अखिलेश की सपा में काफी अंतर है. मुलायम की क्षेत्र और प्रदेश के कार्यकर्ताओं पर जमीनी पकड़ थी, अखिलेश की उतनी पकड़ नहीं है. अखिलेश ने अपना प्रभाव बढ़ाने का काम नहीं किया. यही उनकी कमजोरी है. जिन लोगों को मुलायम ने तीस तीस साल की राजनीति के चलते जोड़ा था, अखिलेश ने इस पर ध्यान नहीं दिया. चाहे आजम हों, राजभर, निषाद और रालोद, ऐसे साथियों को वो संभाल नहीं पाए. सोने लाल पटेल के परिवार से संबंध रख नहीं पाए. जातिगत नेताओं को क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और संगठन में जोड़ने में उनका प्रभाव कमजोर हो रहा है. इस कारण वो अपने बड़े नेताओं को संभालने में लगे हैं. बड़े स्तर पर यादव भी इनसे छिटक रहा है. इसे चुनाव में संभाल कर रखने की उनकी सामने बड़ी चुनौती है.