Lok Sabha Election 2024: कन्नौज से अखिलेश ही लड़ेंगे चुनाव? सपा मुखिया ने नहीं खोले पत्ते, जिलाध्यक्ष ने किया बड़ा दावा
UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने कन्नौज सीट से मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को उम्मीदवार बनाया है. कन्नौज सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होगा और इसके लिए नामांकन भी शुरू हो गया है.
![Lok Sabha Election 2024: कन्नौज से अखिलेश ही लड़ेंगे चुनाव? सपा मुखिया ने नहीं खोले पत्ते, जिलाध्यक्ष ने किया बड़ा दावा Lok Sabha Election 2024 Samajwadi Party President Akhilesh Yadav May Be Contest Kannauj Constituency Lok Sabha Election 2024: कन्नौज से अखिलेश ही लड़ेंगे चुनाव? सपा मुखिया ने नहीं खोले पत्ते, जिलाध्यक्ष ने किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/fc814d240d3f91cba05e93689bb149cd1713438463678487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kannauj Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 8 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सभी दलों को ध्यान है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज दौरे पर पहुंचे, कन्नौज में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जोन बी सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने के पत्ते नहीं खोले हैं, हालांकि अखिलेश यादव ने कहा कि देखते रहिए सपा सीधे नामांकन कराएगी. वहीं अखिलेश के इस बयान से अखिलेश के कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गई हैं.
वहीं कन्नौज से सपा के जिलाध्यक्ष कलीम खान ने दावा किया है कि अखिलेश यादव ही कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की अधिकतर सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. हालांकि कन्नौज सीट पर सपा ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. अब अखिलेश यादव के इस सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है. हालांकि अखिलेश यादव ने इस पर साफ नहीं किया है, लेकिन कई बार अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ने की बात को लेकर कन्नौज को अपना घर बता चुके हैं.
सपा का गढ़ रही है कन्नौज सीट
यूपी की कन्नौज सीट सपा का गढ़ मानी जाती है, इस सीट पर साल 1998 से लेकर 2014 तक सपा का कब्जा रहा है. कन्नौज सीट से मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिंपल यादव भी चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट पर बीजेपी के सुब्रत पाठक ने सपा की डिंपल यादव को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की थी. अब बीजेपी ने फिर से सुब्रत पाठक पर भरोसा जताते हुए कन्नौज सीट पर उम्मीदवार बनाया है.
कन्नौज सीट पर चौथे चरण में चुनाव
कन्नौज सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा और इसके लिए नामांकन भी शुरू हो गया है. कन्नौज सीट पर 18 से 25 अप्रैल तक नमांकन का दौर चलेगा. कन्नौज लोकसभा सीट में तीन जिले की विधानसभाएं शामिल हैं, जिसमें कन्नौज की तीन, औरैया की एक और कानपुर देहात की एक विधानसभा सीट शामिल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)