Bareilly News: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए पीडीए की महापंचायत शुरू की है. सपा गांव गांव जाकर पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को जोड़ने का काम कर रही है. बरेली में आज पीडीए की महापंचायत की गई. स्वाले नगर स्थित एक बारात घर में इस महापंचायत के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव, पूर्व मंत्री और बहेड़ी से विधायक अताउर रहमान रहे. जिन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की बीजेपी समाजवादी पार्टी के कार्यक्रमों से डरी हुई है.


प्रदेश महासचिव अताउर रहमान ने कहा की 2024 के बाद संविधान खतरे में है और बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने जा रही है. इसलिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही बीजेपी को हराने की ताकत रखती है. अताउर रहमान ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गांव-गांव जाकर पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यक के साथ साथ दबे कुचले सवर्णों को जागरूक करने का काम कर रही है.


'बीजेपी ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा नहीं किया पूरा'
पीडीए महापंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी नेता अताउर रहमान ने कहा कि हम तो मुसलमान है, मुसलमानों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया लेकिन जिन हिंदुओ ने बीजेपी को वोट दिया था, उन हिंदुओ को तो 2 करोड़ नौकरी का वादा करने वाली बीजेपी को नौकरी देनी चाहिए थी. लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया. 


बीजेपी ने पैदा किया डर का माहौल
बीजेपी ने डर का माहौल पैदा कर रखा है और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने में किसी में भी अगर ताकत है तो वो समाजवादी पार्टी ही है. किसान परेशान है और अकेले बहेड़ी चीनी मिल पर ही किसानों का डेढ़ सौ करोड़ रुपए बकाया है.अखिलेश यादव का निर्देश है कि हर सेक्टर में यह महापांचत की जाए. वही जब अताउर रहमान से पूछा गया कि शिवपाल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार सेवकों पर गोली चलाने को सही बताया है तो उन्होंने कहा कि जो हमारे नेताओ ने कहा वही सही है.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: 'हमारे सब्र की परीक्षा ले रहे हैं..', ज्ञानवापी ASI सर्वे पर कोर्ट के फैसले से पहले मुस्लिम पक्ष का बड़ा बयान