Lok Sabha Election 2024: बीएसपी चीफ मायावती को लगेगा बड़ा झटका! सांसद थाम सकती हैं BJP का दामन, पीएम से हो चुकी है मुलाकात
UP Lok Sabha Election 2024: बसपा सांसद संगीता आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को लेकर कहा था कि उनकी यह मुलाकात अपने क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर हुई थी.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को एक बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों की मानें तो बसपा सांसद संगीता आजाद बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. माना जा रहा कि बसपा सासंद लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी का दामन थाम सकती हैं. बसपा सांसद संगीता आजाद ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी, इस मुलाकात के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं सामने आईं थीं.
हालांकि बसपा सांसद संगीता आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को लेकर कहा था कि उनकी यह मुलाकात अपने क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर हुई थी. संगीता आजाद यूपी की लालगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं और उन्होंने पिछले चुनाव में बीजेपी की नीलम सोनकर को हराया था. संगीता आजाद के ससुर गांधी आजाद बसपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं और इसके साथ ही वह राज्यसभा सदस्य भी रहे. वहीं संगीता आजाद के परिवार का नाम पूर्वांचल की राजनीति में काफी है और उनके परिवार को दलितों का बड़ा नेता माना जाता है.
बसपा सांसद रितेश पांडे बीजेपी में हुए थे शामिल
बता दें कि इससे पहले बसपा सांसद रितेश पांड़े भी मायावती का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी सपा ने गाजीपुर से टिकट दे दिया है. इससे साफ है कि वह भी मायावती को छोड़कर चले गए हैं. वहीं बसपा ने अपने सासंद दानिश अली को पार्टी से निष्काषित किया था. अब लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह से नेताओं का टूटना मायावती के लिए बड़ा झटका है. वहीं मायावती ने अभी यूपी की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है और जल्द ही पार्टी बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी.
लोकसभा चुनाव के बीच Election Commission की बहुत बड़ी कार्रवाई, हटाए गए यूपी और उत्तराखंड के गृह सचिव