(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP के फैसले पर गदगद हुए योगी के मंत्री डॉ. संजय निषाद, शेयर की ये तस्वीर
Lok Sabha Election 2024: भदोही सीट से बीजेपी ने रमेश चंद्र बिंद का टिकट काटकर डॉक्टर विनोद कुमार बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर टीएमसी उम्मीदवार ललितेश त्रिपाठी भी चुनावी मैदान में हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने निषाद पार्टी के विधायक डॉक्टर विनोद कुमार बिंद को उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. यूपी में हुए 2022 विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी से मिर्जापुर जिले की मझवां सीट से उन्होंने जीत हासिल की थी अब वह लोकसभा को लेकर चुनावी मैदान में नजर आएंगे. बीजेपी के इस फैसले से निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद गदगद हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है.
संजय निषाद ने एक्स पर लिखा- "निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के संघर्षों का परिणाम गृहमंत्री अमित शाह से सभी विषयों के वार्तालाप हुआ जिसके कारण निषाद पार्टी के कोटे से भदोही सीट को लेकर निषाद पार्टी कार्यकर्ता को जीत के समीकरण में बदलने हेतु योग्य इंजीनियर प्रवीण निषाद जैसे योग्य चिकित्सक डॉ विनोद कुमार बिंज को भाजपा के सिंबल से प्रत्याशी बनाया. इसके लिए शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष माननीय भूपेंद्र चौधरी को धन्यवाद."
निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के संघर्षों का परिणाम गृहमंत्री मा अमित शाह जी सभी विषयों के वार्तालाप हुआ जिसके कारण निषाद पार्टी के कोटे से भदोही सीट लेकर निषाद पार्टी कार्यकर्ता को जीत के समीकरण में बदलने हेतु योग्य इन्जीनियर मा प्रवीण निषाद जैसे योग्य चिकित्सक डॉ विनोद कुमार… pic.twitter.com/aYAwyVpQhU
— Dr. Sanjay Kumar Nishad (@mahamana4u) April 11, 2024
इसके साथ ही योगी के मंत्री ने एक्स पर लिखा-"निषाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं आश्वस्त रहें जिस तरह से मजबूती से मछुआ समुदाय की मान सम्मान सुरक्षा और प्रत्येक क्षेत्रों में हिस्सेदारी की आवाज राजनैतिक वकील बनकर सदन में प्रवीण निषाद उठाते रहे ठीक उसी प्रकार साध्वी निरन्जन ज्योति , बाबूराम निषाद, संगीता बलवंत बिन्द, साक्षी महराज, राजवीर सिंह, धर्मेन्द्र कश्यप के साथ डॉ विनोद बिंद भी मजबूती से मछुआ समुदाय की आवाज राजनैतिक वकील बनकर यूपी में आठ सांसदो और देश में दर्जनों सांसदो के साथ उठाते रहेगें. जिस प्रकार भाई प्रवीण निषाद के गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर प्रतिनिधित्व करते हैं उसी प्रकार निषाद पार्टी के सिपाही के तौर पर हमेशा खड़ा रहेगें. निषाद राज वंशजों की एक और आवाज निषाद पार्टी के विधायक डॉ विनोद बिंद."
भदोही सीट से बीजेपी ने रमेश चंद्र बिंद का टिकट काटकर डॉक्टर विनोद कुमार बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस सीट पर टीएमसी उम्मीदवार ललितेश त्रिपाठी भी अखिलेश के समर्थन से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर इस चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.