Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद के साथ धक्क मुक्की हुई है. इस दौरान उनके नाक पर चोट लगी है. चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं दूसरी ओर उनके दोनों बेटे धरने पर बैठे हुए हैं. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


संत कबीर नगर में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में मंत्री संजय निषाद को चोट लगी है. उनके साथ घटना स्थल पर धक्क मुक्की की गई है. हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के बेटे और विधायक प्रवीण निषाद धरना पर बैठ गए थे. उनके साथ पार्टी के विधायक भी धरना पर बैठे हुए थे जो कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 



Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी ने मंच से किया मथुरा में बड़ा ऐलान, हेमा मालिनी से डील पक्की, इस बात का हुआ वादा


इस घटना पर आरएलडी के ओर से प्रतिक्रिया देते हुए रोहित अग्रवाल ने कहा- 'चुनाव में हर देखकर बौखलाये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, जिला संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जी पर हमला हुआ. मंत्री जी की नाक पर चोट आई है. सपा समर्थकों द्वारा किया गया हमला अत्यंत दुखद और घृणित के कार्य है.'



दो पक्षों में हुई झड़प
सांसद प्रवीण निषाद और पार्टी के विधायकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सूत्रों की मानें तो प्रवीण निषाद पर टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई है. यह घटना संत कबीर नगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदनपुर कठार गांव की घटना बताई जा रही है.


बताया जाता है कि मंत्री डॉ. संजय निषाद एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां यह घटना हुई है. बता दें कि संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को बीजेपी ने संत कबीर नगर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वह मौजूदा वक्त में इसी सीट से सांसद हैं.