Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के पुराने सहयोगी ने भी तोड़ा गठबंधन, समाजवादी पार्टी को बताया बीजेपी की B टीम
Lok Sabha Election 2024 UP: संजय चौहान ने कहा कि वह घोसी से ही सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते थे पर अखिलेश यादव उनको आश्वासन देते रहे लेकिन टिकट देने के समय उन्होंने राजीव राय को टिकट दे दिया.
UP Lok Sabha Election 2024: जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने आज शुक्रवार (22 मार्च) को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ते हुए यूपी की 27 सीटों पर अकेले लड़ने का एलान किया. संजय चौहान ने समाजवादी पार्टी को बीजेपी की B टीम बताते हुआ कहा कि सब सीट पर टिकट बीजेपी को जिताने के लिहाज से बांटे जा रहे हैं. उन्होंने ऐलान किया कि अब जनवादी पार्टी सोशलिस्ट उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान इस बार घोसी से लोकसभा का चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेंगे. संजय चौहान ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि वह घोसी से ही समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते थे पर अखिलेश यादव उनको आश्वासन देते रहे लेकिन टिकट देने के समय उन्होंने राजीव राय को टिकट दे दिया. संजय चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें कई बार इस सीट पर टिकट देने का आश्वासन दिया था.
सपा हार जाएगी घोसी का चुनाव
संजय चौहान ने दावा किया कि राजीव राय घोसी के लिए एक कमजोर प्रत्याशी हैं और वहां पर चौहान समाज के लोग उनको वोट नहीं देने जा रहे हैं, जिनका तकरीबन साढ़े 3 लाख वोट है. संजय चौहान ने कहा कि वह चुनाव हारने या जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि अपने समाज के वोट को एकजुट करने के लिए ये चुनाव लड़ रहे हैं कि उनके समाज का वोट उनके पक्ष में एक जुट रहे यही उनकी कोशिश है जिससे 2027 में सदन में उनकी नुमाइंदगी कर सकें.
बीजेपी के साथ किसी हाल में नहीं जाऊंगा
संजय चौहान ने दावा किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ किसी भी हाल में नहीं जाएंगे क्योंकि जो लोग भी भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं चाहे वो संजय निषाद हों या फिर ओमप्रकाश राजभर हो वह लोग अपने समाज और अपने हक की बात उस पार्टी में नहीं रख पाते हैं.