Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण के लिए राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. राज्य में भीषण गर्मी के बीच सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. वोटर्स भीषण गर्मी के बीच भी बूथों पर पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं. लेकिन इस दौरान कई जगहों पर गर्मी की वजह से वोटर्स की तबीयत खराब हो रही है. जबकि संतकबीर नगर में एक महिला की मौत हो गई है.


दरअसल, छठे चरण के तहत राज्य की संतकबीर नगर सीट पर भी वोटिंग जारी है. इस वोटिंग के दौरान मेंहदावल विधानसभा के मंझरिया पठान गांव में एक दुखद घटना हुई. यहां बूथ संख्या 235 पर वोट डालने जा रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. पहले महिला गेट पर चक्कर खाकर गिरी और फिर परिजन उसे लेकर अस्पताल गई. हालांकि वहां डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए और महिला को मृतक घोषित कर दिया.


सपा प्रत्याशी और पुलिस में बहस का Video, अखिलेश यादव बोले- 'छापा मारा गया लेकिन...'


75 साल की थी महिला
मृत महिला का नाम जलधारी निषाद बताया जा रहा है, महिला की उम्र 75 साल है और उनके पति का नाम बसंत है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच कई दिग्गजों ने अपने मतदान का प्रयोग किया है.


यूपी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. मछलीशहर से भाजपा सांसद बीपी सरोज ने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने मुंगराबादशाहपुर के गांव मादरडीह स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. मछली शहर लोकसभा सीट से सपा-कांग्रेस प्रत्याशी प्रिया सरोज ने वोट डाला.


बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकला के साथ अपने अधिकार का प्रयोग किया. बस्ती से भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी तथा विनीता द्विवेदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हरीश दो बार से सांसद हैं, तीसरी बार मैदान में हैं.