UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जल्द ही योगी सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले हैं. दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि 14 तारीख के बाद किसी भी दिन वो उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. गृह मंत्री अमित शाह से कल शाम दिल्ली में मुलाकात के बाद ओम प्रकाश राजभर ने ये दावा किया. दिल्ली में तकरीबन 40 मिनट की राजभर की मुलाकात अमित शाह से हुई. राजभर के बाद दारा सिंह चौहान ने भी अमित शाह से मुलाकात की.
ओपी राजभर ने कहा कि अमित शाह से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव को जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर चर्चा हुई. वहीं बंजारा जाति के सामाजिक समस्याओं व गोंड, खरवार जाति के जातिप्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के शासनादेश का पालन कराकर जाति प्रमाण पत्र जारी कराने के विषय पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि अमित शाह से वंचित शोषित वर्गों के हितों से जुड़े कई अहम विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई और जल्द ही उनपर क्रियांवन होगा.
पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि वह उत्तर प्रदेश में पश्चिम से पूरब तक किसी भी सीट पर लड़ने को तैयार है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 में से 3 सीटें लड़ने की मांग उन्होंने एनडीए के सामने रखने की बात कही तो वहीं बिहार में 2 सीटें लड़ने की बाद उन्होंने रखी है. हालांकि अभी सीटों पर फाइनल निर्णय नहीं हुआ है.
ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए नजर आए. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यूपी जोड़ा यात्रा का कोई असर नहीं दिखने वाला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश टूटा नहीं है और कांग्रेस पार्टी सड़कों पर लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, पर हम गांव गली मोहल्ले में जाकर के लोगों को जोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भगवान किसी को बुलाते नहीं है जिसकी जाने की इच्छा होती है वह जाता है. ओपी राजभर ने कहा कि उनको 22 तारीख का निमंत्रण मिला है और वो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे.
Morabadad News: आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा की कोर्ट में पेशी, छजलैट केस में बयान हुए दर्ज