SP Congress Alliance: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की घोषणा हो गई. कांग्रेस 17 सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ेगी, वहीं बाकी बची हुई 63 सीटों पर वह सपा का समर्थन करेगी. सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर यूपी के सियासी गलियारों में भी हलचल मची हुई. सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है. सुभासपा प्रमुख और पूर्व मंत्री ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसा है.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने इस गठबंधन को लेकर कहा कि वो मिलकर लड़ें चाहे खींचतान कर के अलग लड़ें, कोई लड़ाई का मतलब नहीं है. यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में एनडीए की जीत होगी. विरोधियों के पास कुछ नहीं हैं क्योंकि हमने पहले ही बता दिया था कि विरोधियों ने ठाना है और मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. कुछ लोग सट के करेंगे कुछ लोग हट के करेंगे, आपने देखा सटने वाले सट गए और हटने वाले छटपटा रहे हैं जो जल्द ही हट जाएंगे.
वहीं ओम प्रकाश राजभर ने कहा हम यूपी में तीन सीट मांग रहे हैं और बिहार में दो सीट मांग रहे हैं. यूपी में घोसी, सलेमपुर और गाजीपुर सीट मांग रहे हैं. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा घोसी से उतारे गए प्रत्याशी को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनके प्रत्याशी हारने वाले हैं. वहीं उन्होंने सपा नेता शिवपाल यादव को बदायूं से टिकट मिलने पर कहा कि उनके साथ खेल हो गया है. वह खुद बदायूं नहीं गए हैं और कभी-कभी शादी में गए होंगे.
वहीं ओम प्रकाश राजभर ने घोसी उपचुनाव में बाहरी और स्थानीय चुनाव के मुद्दे पर कहा कि हम घोसी लोकसभा की रसड़ा विधानसभा के रहने वाले हैं. वहीं इंडिया गठबंधन पर उन्होंने शायरी करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन जब बना था तो उनके कई साथी यह कहकर चले गए कि दिल के टुकड़े-टुकड़े कर मुस्कराकर चल दिए, अखिलेश जी जिएंगे तो किसके सहारे