Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी (BJP) को सुभासपा (SBSP) का साथ मिल गया है. बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों को खत्म कर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (NDA) में शामिल हो गए. ऐसे में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) पर नजर टिक गई है. अब्बास अंसारी का अगला कदम क्या होगा? क्या एनडीए का दामन थामेंगे या सुभासपा से अलगाव का एलान करेंगे?


क्या अब्बास अंसारी भी बन गए हैं एनडीए का हिस्सा?
बता दें कि अब्बास अंसारी सुभासपा के टिकट पर मऊ सदर से विधायक चुने गए थे. सुभासपा के मुखिया एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन गए हैं. अभी तक अब्बास अंसारी की तरफ से एनडीए में शामिल होने या सुभासपा छोड़ने की जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि 2022 का विधानसभा चुनाव सपा और सुभासपा ने गठबंधन में लड़ा था. मऊ सदर की सीट सुभासपा के खाते में आने पर अब्बास अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया. अब्बास अंसारी ने इस सीट से जीत भी दर्ज की.


हालांकि बीते साल नवंबर में जब अब्बास की गिरफ्तारी हुई तो ओपी राजभर ने कहाथा, 'अब्बास अंसारी हमारे नहीं सपा के हैं. मुझे खत्म करने के लिए सपा मुखिया ने चाल चली थी. सपा ने डमी प्रत्याशियों को टिकट दिलवा कर हमें खत्म करने का प्रयास किया था, सपा से समझौते में 12 सीटें दी गईं. उसी में अब्बास थे और सिंबल हमारा था.' राजभर ने कहा कि अब्बास सपा का झंडा लगाकर घूमते हैं. 


ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने से पैदा हुआ सवाल
विधानसभा चुनाव के बाद सपा और सुभासपा का गठबंधन टूट गया. गठबंधन टूटने के बावजूद अब्बास अंसारी ने सुभासपा छोड़ने या इस्तीफा की पेशकश नहीं की. अब सुभासपा के एनडीए का हिस्सा बनने पर अब्बास अंसारी का पेंच फंस गया है. पार्टी प्रमुख ने बेटे अरविंद राजभर के साथ एनडीए खेमे में जाने का औपचारिक एलान कर दिया. बतौर विधायक अब्बास अंसारी भी एनडीए में शामिल ही माने जा रहे हैं. ऐसे में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर स्थिति को स्पष्ट करने का दबाव बढ़ गया है.


UP Politics: NDA में शामिल हुए ओपी राजभर ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- उधर से कोई जवाब नहीं मिला तो...