UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आज शुक्रवार (16 जून) को आजमगढ़ के रानी की सराय क्षेत्र के चड़ई गांव में सीआरपीएफ जवान परविंद यादव के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि परविंद आतंकवादियों के हमले में शहीद हुआ है, उसको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. इसके साथ ही उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए, उनका इसके लिए पूरा प्रयास रहेगा. वहीं शिवपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार के 9 साल के अवसर पर चलाए जा रहे अभियान पर निशाना साधा.


सपा नेता ने कहा कि यह केवल ठगने का काम किए हैं, 5 कार्य भी ढंग से नहीं किए हैं. वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में पत्रकार और वकील के वेश में कोर्ट तक में हत्या हो जा रही है. यह बड़ा सवाल है, इसके अलावा पत्रकारों और वकीलों को भी बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार महंगाई बिजली के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा, सपा नेता ने कहा सभी मुद्दों पर यह सरकार फेल है. बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे पा रही है, उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सभी 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीतेगी और केंद्र में विपक्ष की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री का फैसला बाद में होगा, उन्होंने कहा कि सभी सेकुलर पार्टियों को एकजुट करने का आह्वान किया गया है ताकि बीजेपी को हर सीट पर हराया जा सके.


इसके अलावा आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व जैसा फैसला करेगा उसका सम्मान किया जाएगा. फिलहाल आजमगढ़ से कौन लड़ेगा यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. आजमगढ़ में एयरपोर्ट के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं के बार-बार आरोप पर शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार की कोई मंशा ही नहीं है हवाईअड्डा बनाने की. किसानों को नाराज कर यह लोग बनाना चाहते हैं. मुआवजा सही नहीं देना चाहते हैं. किसानों को सही मुआवजा देकर सहमति बनाना इनकी जिम्मेदारी है. वहीं आजमगढ़ में विकास के मुद्दे पर भी बीजेपी के दावे को नकारते हुए उन्होंने कहा कि जो भी आजमगढ़ में विकास हुआ है वह समाजवादी पार्टी के द्वारा समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ है.


UP Politics: सीएम योगी और ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात के क्या हैं मायने? कैबिनेट मंत्री ने कर दिया सब कुछ साफ