Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' गठबंधन में मचे घमासान के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. सपा नेता ने एलान किया है कि वो इंडिया गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा आरएलडी के साथ सीटों का बंटवारा हो गया है और जल्द ही कांग्रेस के साथ भी बातचीत फ़ाइनल हो जाएगी.
शिवपाल यादव ने कहा कि हम सब अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं. सपा भी चुनाव की तैयारी कर रही है और हम इंडिया गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे. हालाँकि इस दौरान उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि इसमें काफ़ी देरी हो रही है. अब तक ये सबकुछ हो जाना चाहिए था.
ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात
पश्चिमी बंगाल में ममता बनर्जी ने अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया है. इस पर सपा नेता ने कहा कि जहां, जैसी स्थिति हैं, जिस दल का जहां प्रभाव हैं तो वहां वैसे ही लड़ना पड़ेगा. मेरी व्यक्तिगत राय है कि अभी तक सबकुछ हो जाना चाहिए था. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. सीट शेयरिंग में देरी हो रही है. सपा और रालोद के बीच सीटों को लेकर फ़ैसला हो गया है. जल्द ही कांग्रेस के साथ हमारा शीर्ष नेतृत्व बात करेगा और बहुत जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा.
राम मंदिर दर्शन करने जाएंगे शिवपाल यादव?
शिवपाल यादव ने बीजेपी के राम मंदिर कार्ड पर कहा कि राम मंदिर की बात अब बहुत पुरानी हो गयी है. प्राण प्रतिष्ठा हो गई हैं. हम भी राम मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे. हमने तो पहले भी कहा था कि निमंत्रण मिले या नहीं हम दर्शन करने जाएंगे. हमें निमंत्रण तो मिला नहीं लेकिन, अब हम अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. कुछ लोग तो बिना परिवार के ही चले गए. उनके दर्शन तो अधूरे ही है. शिवपाल यादव ने कहा कि हम तो दुनिया के सभी भगवानों को मानते हैं. कण-कण में भगवान राम हैं. श्रीकृष्ण तो है हीं हमारे वंशज हैं.