Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी बीजेपी के दो नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब संभालेंगे ये काम
BJP ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ऩड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है.
लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के दो नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक रहे सिद्धार्थनाथ सिंह को आंध्र प्रदेश का चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा बुलंदशहर निवासी राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को हरियाण में चुनाव सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा हस्ताक्षिरत नियुक्ति संबंधी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि बीजेपी ने राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी और चुनाव सह-प्रभारी की नियुक्ति की गई है. बताया गया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यह नियुक्तियां की हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर बीजेपी ने लिखा- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ऩड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है.