Lok Sabha ELection: अगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. जिसके तहत अब उत्तराखंड में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम को और ज्यादा एक्टिव रहने और पार्टी के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में पहले से ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी कार्यालय में सोशल मीडिया की कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला के आयोजन के दौरान उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार समेत सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार, क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्रभारी स्वयं प्रकाश बराल, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक नवीन ठाकुर समेत प्रदेश से आए पार्टी के सोशल मीडिया टीम के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की. इस बैठक में सोशल मीडिया की नवगठित प्रदेश स्तरीय समिति, लोकसभा की समिति और ज़िलों की टीमें भी मौजूद रहीं.
लोकसभा चुनाव के लिए सोशल मीडिया पर ध्यान
आपको बता दें कि बीजेपी का हमेशा से ही सोशल मीडिया पर खासा फोकस रहा है. आज उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी के सांसद मौजूद हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बीजेपी की सोशल मीडिया टीम भी है. सोशल मीडिया के लिए बीजेपी ने पांचों लोकसभाओं के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं.
नकारात्मकता से बचने की सलाह
बीजेपी की सोशल मीडिया टीम के सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में बताया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आखिर किस तरह विपक्ष के सवालों का जवाब देना है. आमतौर पर देखा जाता है कि राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया का इस्तेमाल नकारात्मकता फैलाने में करती है. जिसमें कोई भी पार्टी पीछे नहीं हैं और एक के बाद एक भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया पर कर रही हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि बीजेपी आखिर ऐसा क्या फॉर्मूला अपनाएगी ताकि जनता के बीच कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट नकारात्मक प्रभाव ना डाले.
यह भी पढ़ेंः