UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव और यूपी नगर निकाय को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. पिछले दिनों में सपा (SP) के संगठन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे और अब महिला वोटरों को ध्यान में रखते हुए पार्टी की ओर से महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी बड़े स्तर पर परिवर्तन किए गए हैं. सपा ने तेज तर्रार नेता जूही सिंह (Juhie Singh) को महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है.
सपा दफ्तर से बुधवार (19 अप्रैल) को एक सूची जारी की गई जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है. पार्टी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार जूही सिंह को सपा महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जूही सिंह अक्सर विभिन्न चैनल्स पर डिबेट के दौरान पार्टी का मजबूती के साथ पक्ष रखती हैं और विरोधियों का करारा जवाब देने के लिए जानी जाती है. उन्हें पार्टी की महिला सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त कर सपा ने महिलाओं के बीच अपनी पकड़ को अब मजबूत करने का प्रयास शुरू कर दिए हैं.
जूही सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जूही सिंह के अलावा पार्टी की ओर से महिला सभा के चार राष्ट्रीय उपाध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है. इनमें निधि यादव, श्रेया वर्मा, नेहा यादव और दीपमाला पटेल का नाम शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. चुनाव में महिलाओं का हमेशा से ही अहम योगदान रहा है. बीजेपी ने शौचालय, उज्जवला योजना जैसी योजनाओं के जरिए बड़े स्तर पर महिलाओं को अपने साथ जोड़ा है. महिला की भूमिका को अखिलेश यादव भी भली भांति समझते हैं. ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि ओबीसी, अति पिछड़े, मुस्लिम और दलितो के साथ महिलाओं को भी पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा.
जूही सिंह को अब सपा ने महिलाओं को जोड़ने की अहम जिम्मेदारी दी है. सपा की इस कोशिश को आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.