Lok Sabha Elections 2024 UP: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुटी हुई हैं, वहीं विपक्षी दलों का I.N.D.I.A गठबंधन भी सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल करने के सवाल पर एक बड़ा बयान दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A गठबंधन में बसपा सुप्रीमो मायावती के शामिल होने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि चुनाव बाद का भरोसा कौन दिलाएगा-आप दिलाओगे. मायावती को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के बाद उनकी गारंटी कौन लेगा?
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा CBI-ED इनकम टैक्स या अन्य जांच एजेंसियों ने विपक्ष के लोगों को हमेशा परेशान किया या बदनाम किया यह प्रयास हमेशा से होते रहे हैं. जब भी कोई पार्टी सरकार में रही है और उसे घबराहट हुई है कि वह सत्ता से बाहर हो जाएगी तो सत्ता में रहने वालों ने एजेंसियों का इस्तेमाल किया है. जिस किसी की भी सरकार ने इस तरह की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया है वो सत्ता से हमेशा बाहर हुए हैं.
वहीं बलिया पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा "(I.N.D.I.A) गठबंधन में पूरी जिम्मेदारी के साथ समाजवादी पार्टी साथ है. गठबंधन में किसको कहां से लड़ने का मौका मिलेगा है वो बहुत जल्द पता चल जाएगा. एक बात तो साफ है कि ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है."
इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- "जनता बदलाव चाहती है, आप सोचिए कितनी गरीब बीजेपी है, कितनी गरीब सरकार है जो सपना दिखाती है 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का और बताइए प्रधानों से पैसा वसूल करके कार्यक्रम कर रहे हैं विकसित भारत का, इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है."