UP Politics: उत्तर प्रदेश में सभी पार्टी 'मिशन 24' के लिए नई-नई रणनीति बना रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दल सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए प्लान बना रहे हैं. वहीं मुंबई पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव 2024 में खुद को विपक्ष का चेहरा मानते हैं? इस सवाल पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हमारे पास कई चेहरे हैं जब समय आएगा तो हम लोग तय कर लेगें." 


एनडीए का सफाया PDA करेगा


इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी विपक्ष को बांटने के लिए इस तरह से सवाल खड़ा करती है कि विपक्ष के पास चेहरा नही है लेकिन हम एक साथ है और सभी की क्षेत्रीय ताकत बढ़ी है. हमारे पास काफी चेहरा है लेकिन बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि इस बार एनडीए का सफाया PDA करेगा. यह बीजेपी का सफाया करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि सपा यूनिफार्म सिविल कॉर्ड के खिलाफ है. किसान परेशान है यहां और उसके बिना अर्थव्यवस्था नहीं बन सकती है.


आने वाले दिनों में बीजेपी खत्म हो जाएगी


अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार ऐसी है कि अगर टमाटर की खबर दिखा दी जाए तो हड़बड़ा जाती है. आज कितनी महंगाई है, आटा, चावल, दाल और पेट्रोल सब महंगा है और कुछ लोगों को फायदा देने का काम कर रही है सरकार. सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं यहां पारवारिक कार्यक्रम के लिए आया था, लेकिन में देख रहा हूं कि जब से मुंबई का कार्यक्रम बना हुआ है उस दिन से खबरें चल रही हैं कि मैं कुछ नेताओं से मिलने वाला हूं. महाराष्ट्र में काफी चर्चा है फेरबदल हुआ है उसके बाद यह खबर चल रही है कि यूपी से समाजवादी पार्टी टूटने वाली है और में कहता हूं की आने वाले दिनों में बीजेपी खत्म हो जाएगी. बीजेपी की रणनीति किसी को समझ नहीं आती वो तोडने का काम करती है, समाज को बांटने का काम करती है.


UP Politics: बीजेपी के साथ बढ़ रही हैं जयंत चौधरी की नजदीकियां? ओम प्रकाश राजभर ने दिया ये संकेत