UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव एक्टिव मोड में हैं. बीजेपी के खिलाफ अखिलेश यादव मोर्चा संभाले हुए हैं. सपा प्रमुख के तरकश में प्रमुख रूप से बेरोजगारी और नौकरी का तीर है. बेरोजगारी और नौकरी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को अखिलेश यादव घेर रहे हैं. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए आज (शनिवार) फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत भी अच्छा करते हैं और विदाई भी अच्छा करते हैं.'
'14 में आए थे, अब 24 में जाने वाले हैं'
सपा प्रमुख ने कहा कि जो लोग 14 में आए थे अब 24 में जाने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग विदाई भी बहुत अच्छी करेंगे. सियासी बयानबाजी के बीच अखिलेश यादव ने हिटलर का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि 10 साल हिटलर का भी समय था. 10 साल से ज्यादा शासन की बागडोर हिटलर के पास नहीं रह सकी थी. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार का भी 10 साल पूरा हो गया. उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की मांग की.
अखिलेश यादव ने पूछा नौकरी कब?
अखिलेश यादव पहले भी बेरोजगार युवाओं को बीजेपी हटाओ नौकरी पाओ की शपथ दिला चुके हैं. आज एक बार फिर उन्होंने पुराना नारा दोहराया. अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरी पाने का एकमात्र रास्ता है बीजेपी को हटाओ. नौकरी का दरवाजा बीजेपी के हटने से खुलेगा. उन्होंने किसानों की दोगुनी आय का मुद्दा भी उठाया. सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार को सबसे बड़ी समस्या माना. उन्होंने उद्योगपतियों को कर्ज देने पर सवाल उठाए. कहा कि चुनावी चंदा देनेवाले उद्योगपतियों को कर्ज दिया गया. अखिलेश यादव सपा में नए चेहरों को शामिल कर रहे थे. उन्होंने पार्टी में नए सदस्यों का स्वागत किया.