SP-Congress Alliance in UP: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का एलान हो गया है. सपा-कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गठबंधन की घोषणा हुई है और यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी. 


यूपी की जिन 17 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी उसमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया का नाम शामिल हैं.
 
जानें क्या हैं कांग्रेस की 17 सीटों का समीकरण


रायबरेली
 
उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट मानी जाती है और इस सीट पर कांग्रेस का 1999 से कब्जा है. इससे पहले भी कांग्रेस इस सीट पर कई बार जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं बीजेपी को इस सीट पर दो बार जीत मिली है. पिछले कई चुनाव से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इस सीट पर काबिज हैं, हालांकि सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद इस सीट पर प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं इस सीट पर सपा एक भी बार नहीं जीती है,


अमेठी


अमेठी सीट भी कांग्रेस की पारंपरिक सीटों में गिनी जाती थी, हालांकि साल 2019 में हुए चुनाव में यह सीट बीजेपी ने जीती. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को हराया था. इस सीट बीजेपी की यह दूसरी जीत थी, इससे पहले बीजेपी ने साल 1998 में जीत दर्ज की थी. वहीं अमेठी सीट पर गांधी परिवार का कब्जा रहा था. जिसमें पूर्व पीएम राजीव गांधी, संजय सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस सीट पर चुनाव जीत चुके हैं. सपा ने अमेठी में एक भी बार जीत नहीं दर्ज की है.


कानपुर नगर


कानपुर नगर सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है और सत्यदेव पचौरी यहां से सांसद हैं. इस सीट पर सपा ने एक भी बार जीत दर्ज नहीं की है और कांग्रेस इस सीट पर पिछली बार 2009 में चुनाव जीती थी. इससे पहले भी कांग्रेस ने इस सीट पर कई बार जीत दर्ज की है.


फतेहपुर सीकरी


यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस अभी एक भी बार नहीं जीती है. अब देखना है कि इस नई सीट पर कांग्रेस अपना जादू दिखा पाएगी या नहीं. इस समय इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है, पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर इस सीट पर हार गए थे. वहीं इस सीट पर सपा भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है.




बांसगांव


यूपी की बांसगांव सीट आरक्षित सीट है और पिछले तीन चुनाव से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी के कमलेश पासवान सांसद हैं, कांग्रेस ने इस सीट पर आखिरी बार 2004 में जीत दर्ज की थी. वहीं सपा भी इस सीट पर साल 1996 में जीत दर्ज कर चुकी है.


सहारनपुर


पश्चिमी यूपी की साहरनपुर सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार 1984 में जीत मिली थी. इस समय इस सीट पर बसपा का कब्जा है और हाजी फजलुर्रहमान इस सीट पर सांसद हैं. वहीं साल 2004 में सपा भी इस सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है.


प्रयागराज


यूपी की प्रयागराज सीट भी कांग्रेस के खाते में आई है, पहले ये सीट इलाहबाद के नाम से जानी जाती थी. हालांकि अब यह सीट प्रयागराज के नाम से जाती है, इस सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है. इस समय रीता बहगुणा जोशी प्रयागराज से सांसद हैं, इस सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार 1984 में जीत मिली थी. तब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद इस सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं मिली है, वहीं सपा इस सीट पर 2004 और 2009 में चुनाव जीत चुकी है.


महाराजगंज


महाराजगंज सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार 2009 में जीत मिली थी और पांच विधानसभा वाली इस सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है. पिछले दो चुनावों से इस सीट पर बीजेपी कब्जा जमाए हुए हैं, वहीं साल 1999 में सपा ने भी इस सीट पर जीत दर्ज की है.


वाराणसी
 
यूपी की वाराणसी सीट भी कांग्रेस को मिली है और इस सीट पर पिछले दो चुनावों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत रहे हैं. पीएम मोदी के सामने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय खड़े हुए थे और उन्होंने पिछले दो चुनावों में बड़े अंतर से हार देखनी पड़ी है. अब आगामी चुनाव में वाराणसी से अजय राय उम्मीदवार होंगे या कोई और ये पार्टी जल्द ही तय करेगी. हालांकि कांग्रेस को इस सीट पर आखिरी बार 2004 में जीत मिली थी, तब इस सीट पर राजेश कुमार मिश्रा चुनाव जीते थे. वहीं वाराणसी की सीट पर सपा कभी जीत दर्ज नहीं कर पाई है.


अमरोहा


अमरोहा सीट पर पिछले चुनाव में बसपा ने जीत दर्ज की थी, इस सीट पर बसपा के उम्मीदवार कुंवर दानिश अली की जीत हुई थी. हालांकि अब पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कांग्रेस से अमरोहा सीट पर 1984 में आखिरी बार जीती थी. इसके अलावा सपा भी इस सीट पर 1996 में जीत दर्ज कर चुकी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस बसपा से निष्काषित सांसद दानिश अली को अमरोहा से टिकट दे सकती है.


झांसी


झांसी सीट पर कांग्रेस ने आखिरी बार 2009 में जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही सपा भी इस सीट पर साल 2004 में चुनाव जीत चुकी है. इस समय इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और पिछले दो चुनावों से बीजेपी इस सीट पर जीत दर्ज करती आ रही है. 


बुलंदशहर


यूपी की बुलंदशहर सीट पर कांग्रेस ने आखिरी बार साल 1984 में जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही सपा भी इस सीट पर साल 2009 में चुनाव जीत चुकी है. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी के भोला सिंह सांसद हैं, जो पिछले दो चुनावों में जीते हैं.


गाजियाबाद


राजधानी दिल्ली से सीट गाजियाबाद लोकसभा सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है और पिछले तीन चुनावों से बीजेपी ही इस सीट पर जीत बनाए हुए है. कांग्रेस ने इस सीट पर साल 2004 में चुनाव जीता था लेकिन तब इस सीट का नाम हापुड़ था. वहीं सपा इस सीट पर एक भी बार जीत नहीं दर्ज कर पाई है.


मथुरा


यूपी की मथुरा सीट पर कांग्रेस ने साल 2004 में जीत दर्ज की थी और सपा इस सीट पर कभी नहीं जीत पाई है. मथुरा सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है और पिछले दो चुनावों में हेमा मालिनी ने बड़े अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज की है.
 
सीतापुर


यूपी की सीतापुर सीट पर कांग्रेस को आखिरी बार 1989 में जीत मिली थी, इसके बाद कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज नहीं की है. वहीं सपा को साल 1996 में इस सीट पर जीत मिली थी. इस समय सीतापुर सीट पर बीजेपी का कब्जा है और पिछले दो चुनावों से राजेश वर्मा बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. 


बाराबंकी 


यूपी की बाराबंकी सीट आरक्षित है और कांग्रेस ने इस सीट पर साल 2009 में जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही सपा ने भी इस सीट पर 1996 और 1999 के आम चुनाव में जीत हासिल की थी. अब इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है, साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के उपेंद्र सिंह रावत ने सपा के राम सागर रावत को हराया था.


देवरिया 


देवरिया सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है और रमापति राम त्रिपाठी यहां से सांसद हैं. जिनकी गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है. कांग्रेस को देवरिया सीट पर 1984 में जीत मिली थी. इसके अलावा सपा भी इस सीट पर साल 1998 और 2004 में जीत दर्ज कर चुकी है.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में कांग्रेस को मिली यें सीटें, सपा इस पर लड़ेगी चुनाव, देखें पूरी लिस्ट