Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? चाचा शिवपाल यादव के बयान से चर्चा तेज
UP News: सपा महासचिव शिवपाल यादव पूर्व विधायक अनिल दोहरे को श्रद्धांजलि देने कन्नौज पहुंचे. सपा नेता शिवपाल यादव अनिल दोहरे को श्रद्धांजलि देने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे.
![Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? चाचा शिवपाल यादव के बयान से चर्चा तेज Lok Sabha Election 2024 SP Leader Shivpal Yadav Desire Akhilesh Yadav Contest Kannauj Seat Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? चाचा शिवपाल यादव के बयान से चर्चा तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/16/c7539eac99ec6f6f1c3cebb3f8a371641697471196008487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kannauj News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के एक बयान से सियासी हलचल तेज है. सपा नेता शिवपाल यादव ने सपा प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने इच्छा जताई है कि सपा मुखिया अखिलेश कन्नौज सीट से चुनाव लड़ें. वहीं शिवपाल के इस बयान के बाद यूपी की राजनीति में सियासी हलचल तेज है कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में दांव ठोकने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
कन्नौज दौरे पर पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव से अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जहां से चुनाव लड़ना चाहें वहां से लड़ें. हालांकि हमारी तो इच्छा और समझ है कि वह कन्नौज से चुनाव लड़ें हम तो प्रचार भी करेंगे अभी से नवंबर से प्रचार करना भी शुरू कर देंगे.
सपा का रहा है कन्नौज सीट पर दबदबा
यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है, हालांकि इस समय यह सीट बीजेपी के खाते में हैं. साल 1998 से 2014 तक इस सीट पर सपा का कब्जा रहा है. साल 1998 के चुनाव में प्रदीप सिंह, फिर 1999 में मुलायम सिंह और फिर 2000 के उपचुनाव में अखिलेश यादव और 2004 और 2009 के चुनाव में भी अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2012 के उपचुनाव और 2014 के उपचुनाव में डिंपल यादव ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद फिर साल 2019 के चुनाव में बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराया .
बता दें कि सपा महासचिव शिवपाल यादव आज सोमवार (16 अक्टूबर) को सपा के र्व विधायक अनिल दोहरे को श्रद्धांजलि देने कन्नौज पहुंचे. सपा नेता शिवपाल यादव अनिल दोहरे को श्रद्धांजलि देने के बाद कन्नौज पार्टी कार्यालय पहुंचे और मीडिया से कई मुद्दों पर बात करते हुए बड़ी बेबाकी से सवालों के जवाब दिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)