UP Lok Sabha Election 2024: बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल (Shivshankar Singh Patel) को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को जारी कर दी. पहली सूची में शिवशंकर पटेल का नाम भी शामिल है. बुंदलखंड की बांदा-चित्रकूट सीट पर शिवशंकर पटेल के नाम की घोषणा होने से समर्थकों में खुशी की लहर है. शिवशंकर पटेल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए थे.
पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल को मिला लोकसभा का टिकट
सदस्यता ग्रहण के मौके पर अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई थी कि अब बुंदेलखंड में सपा को मजबूती मिलेगी. उन्होंने शिवशंकर पटेल के साथ आए समर्थकों का स्वागत किया था. शिवशंकर सिंह पटेल लगातार तीन बार बांदा जनपद के बबेरू का विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बीजेपी ने छह वर्षों के लिए शिवशंकर पटेल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उन्होंने बीजेपी से निकाले जाने के बाद अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. शिवशंकर पटेल का बीजेपी से सपा में शामिल होना बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चल रही जोड़तोड़ की रणनीति का हिस्सा माना गया था.
बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से सपा ने बनाया उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में बीजेपी नेताओं ने परिवार के लिए टिकट की मांग की थी. बीजेपी ने मंत्री, विधायक और सांसद के परिजनों को पंचायत चुनाव का टिकट देने से इंकार कर दिया. आम कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव का टिकट देने की घोषणा से बीजेपी में विरोध के स्वर फूट पड़े. शिवशंकर पटेल को भी पत्नी के लिए पंचायत चुनाव का टिकट मिलने की बीजेपी से आस थी. बीजेपी ने पत्नी के नाम का टिकट काट दिया. बागी शिवशंकर पटेल ने पत्नी को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतार दिया. बीजेपी ने शिवशंकर पटेल को छह वर्षों के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब सपा ने बीजेपी से निकाले गए नेता शिवशंकर पटेल पर दांव लगाया है.