Lok Sabha Election 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन से गदगद हैं डिंपल यादव, सपा सांसद ने राहुल गांधी पर भी दिया बयान
SP-Congress Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ये राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि कौन कहां से लड़ेगा.
Lok Sabha Election UP: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारा फाइनल हो गया है और इसकी ऑफिशियल घोषणा भी हो गई है. वहीं यूपी में हुए सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. यूपी में सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर डिंपल यादव खुश हैं, सपा सांसद ने कहा कि मुझे खुशी है इस गठबंधन को लेकर और मजबूती के साथ यह गठबंधन बीजेपी का सामना करेगा.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा "समाजवादी पार्टी शुरू से ही गठबंधन चाहती थी, थोड़ी देरी हुई क्योंकि बीजेपी हमारे सामने है. मैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को बधाई देना चाहती हूं क्योंकि गठबंधन हो गया है." इसके परिणाम बहुत अच्छे होंगे और लोग हमारा समर्थन करेंगे क्योंकि युवा, महिलाएं, किसान ये सभी नाराज और निराश हैं, आने वाले चुनाव में लोग हमें वोट देंगे."
वहीं सपा की उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ये राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि कौन कहां से लड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूपी के युवा शराब पीने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद ने कहा कि मैं समझती हूं कि यूपी का युवा बेरोजगार हैं और इस सरकार में किसान भी परेशान हैं. इस सरकार ने किसान और युवाओं को बर्बाद करके रखा है.
यूपी में सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस गठबंधन को अंजाम तक पहुंचने में बहुत अहम भूमिका अदा की है. वह उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियों को एक साथ लाने का जो प्रयास कर रही हैं, इसके लिए वह उनका आभार प्रकट करते हैं. वहीं अविनाश पांडे ने कहा कि देश को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए उत्तर प्रदेश में गठबंधन हुआ है, सपा और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगे.
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में अखिलेश के शामिल होने के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय ने कहा, "पहले अखिलेश जी अमेठी, रायबरेली में शामिल होने वाले थे. 24 और 25 फरवरी को भी यात्रा उत्तर प्रदेश से गुजरेगी और मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपनी सुविधानुसार इसमें जल्द ही शामिल होंगे." इंडिया गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी(बसपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)के नहीं शामिल होने के सवाल को दोनों पार्टियों के नेताओं ने टाल दिया.