Lok Sabha Election 2024: स्वामी प्रसाद मौर्य के फैसले पर गदगद हुए चंद्रशेखर आजाद, कहा- 'विश्वास दिलाता हूं...'
Chandrashekhar Azad: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य ने नगीना लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने के एलान किया है.
Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने का एलान किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो संदेश जारी करते हुए आजाद का समर्थन करने की बात कही, जिस पर भीम आर्मी चीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है.
चंद्रशेखर आजाद ने स्वामी प्रसाद मौर्य एक इस फैसले का स्वागत किया है और उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि नगीना में जनता का स्वाभिमान जीतेगा. चंद्रशेखर ने स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई स्वामी प्रसाद मौर्य जी आपका इस साथ व समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया. विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान..जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान..'
स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया समर्थन
इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने का एलान करते हुए वीडियो जारी किया और लिखा, 'लोकसभा क्षेत्र संख्या-05, नगीना (सुरक्षित) से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी श्री चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है. श्री आजाद जी युवा, कर्मठ, जुझारू तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के द्वारा अपार समर्थन भी मिल रहा है. अतः नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हे प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, चंद्रशेखर आज़ाद को नगीना की जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. वो सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का गठन किया है. इसके साथ ही उन्होंने बिना शर्त इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया है.
चंद्रशेखर आजाद ने खतौली और रामपुर में सपा-रालोद के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था, तभी से ये माना जा रहा था कि वो लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की ओर से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं लेकिन, आखिरी वक्त में सपा के साथ उनकी बातचीत टूट गई. जिसके बाद वो अकेले ही नगीना से चुनाव में उतर गए हैं.