Swami Prasad Maurya Supported Chandrashekhar Azad: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी उलटफेर का दौर जारी है. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Mauya) ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी की बिजनौर जिले की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्र शेखर आजाद को अपना समर्थन दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य की इस घोषणा से उत्तर प्रदेश के सियासत में नया मोड़ आ गया है.
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया. वीडियो संदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडियो संदेश में इस बात का ऐलान किया कि वह बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (आसपा) प्रत्याशी चंद्र शेखर आजाद को अपना समर्थन देंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि "लोकसभा क्षेत्र संख्या-05, नगीना (सुरक्षित) से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है.चंद्रशेखर आजाद युवा, कर्मठ, जुझारू तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के द्वारा अपार समर्थन भी मिल रहा है. अतः नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हे प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूँ."
चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से लड़ रहें चुनाव
हाल ही समाजवादी पार्टी छोड़कर खुद की अपनी पार्टी बनाने वाले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चाओं में रहते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर एक बार फिर चौंका दिया है. उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को अपना समर्थन देने का एलान किया है.
ये भी पढ़ें: UP News: 'माता के समान कोई छाया नहीं', ओम प्रकाश राजभर की मां के निधन पर पीएम मोदी और CM योगी ने भेजी चिट्ठी