(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election: INDIA गठबंधन में सपा और कांग्रेस को यूपी में मिला एक नया साथी, अब इस दल ने किया समर्थन
UP Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन एकजुट होता दिख रहा है. यूपी में विपक्षी दलों को एक दल का समर्थन मिल गया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के लिए अच्छी खबर हैं. प्रदेश में इंडिया अलाइंस को एक ओर सहयोगी दल मिल गया है. सपा से अलग हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन के समर्थन का एलान किया है. उन्होंने कहा कि आज ये गठबंधन देश की जरुरत हैं, इसलिए उनकी पार्टी बिना किसी शर्त के इसका समर्थन करेगी.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "इंडिया अलाइंस का साथ देने के बात है तो राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन के दिन ही मैंने एलान किया था कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश को बचाने के लिए.. लोकतंत्र को बचाने के लिए.. संविधान को बचाने के लिए और देश में बढ़ी हुई महंगाई पर रोक लगाने, नौजवानों को रोज़गार दिलाने, किसानों को इंसाफ़ दिलाने..व्यापारियों को शोषण से मुक्त कराने और जातिगत जनगणना कराने के लिए इंडिया अलाइंस आज देश का आवश्यकता है."
इंडिया गठबंधन को समर्थन का एलान
मौर्य ने कहा कि "हमारी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी इंडिया अलाइंस को सपोर्ट करेगी वो भी बिना शर्त सपोर्ट करेगी. इंडिया अलाइंस हिस्सेदारी देती है तो भी सपोर्ट हैं नहीं देती है तो भी सपोर्ट है क्योंकि इंडिया गठबंधन आज देश की आवश्यकता है." स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से पूर्वांचल में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिलेगी.
यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भेदभाव करने का आरोप लगाते पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था. जिसके बाद 22 फरवरी को ही उन्होंने दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में नई पार्टी बना ली. मौर्य ने नई पार्टी का गठन करने के बाद ही एलान किया था कि वो इंडिया गठबंधन को समर्थन देंगे.
कुछ दिनों पहले तक जहां इंडिया गठबंधन बिखरता हुआ दिख रहा था अब तस्वीर बदलती हुई दिखाई दे रही है. विपक्षी दल एक बार फिर से एकजुट होते दिख रहे हैं. यूपी समेत कई राज्यों सीटों को लेकर भी सहमति बन चुकी है. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव की लड़ाई दिलचस्प होती दिख रही है.