Lok Sabha Election 2024: यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर हुआ फाइनल डिसीजन! रामगोपाल यादव ने किया बड़ा एलान
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उप्र में सपा, कांग्रेस ने सीट बंटवारा समझौते को अंतिम रूप दिया
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा जल्द ही और प्रत्याशी घोषित करेगी.
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ जा सकती है, यादव ने कहा कि दोनों पार्टियां पहले ही एक समझौते पर पहुंच चुकी हैं. यादव ने कहा, 'हमने 16 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. हम कुछ दिनों में और सीटें घोषित करेंगे. कांग्रेस और सपा उत्तर प्रदेश में अंतिम समझौते पर पहुंच गए हैं.'
डिंपल ने भी दी प्रतिक्रिया
इस बीच, सपा नेता डिंपल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने में और देरी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आगामी चुनाव 'संविधान को बचाने' के बारे में होंगे.
उन्होंने कहा, 'यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है. यह संविधान को बचाने का चुनाव है. इसमें और देरी नहीं होनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'चुनाव जमीनी स्तर पर लड़ा जाता है. अगर समय पर उम्मीदवार तय हो जाएंगे तो उन्हें भाजपा के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने का समय मिलेगा.'
उत्तर प्रदेश में बसपा के गठबंधन में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा.''
संभल से बर्क कैंडिडेट
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की. मौजूदा सांसद डिंपल यादव को मैनपुरी से मैदान में उतारा गया है, जबकि पार्टी सांसद शफीकुर रहमान बर्क संभल सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बसपा प्रमुख मायावती ने जनवरी में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी लेकिन उन्होंने चुनाव बाद गठबंधन से इनकार नहीं किया था.