Amethi Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी से इस मामले में बाजी मार ले गईं स्मृति ईरानी, अमेठी में घर होने के बाद अब एक और बड़ा फैसला
Ameti Lok Sabha Seat से BJP प्रत्याशी Smriti Irani ने बीते महीने गृह प्रवेश किया था. लेकिन इसके बाद अब उन्होंने एक और बड़ा कदम उठाया है. जो आज तक राहुल गांधी ने भी नहीं किया.
![Amethi Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी से इस मामले में बाजी मार ले गईं स्मृति ईरानी, अमेठी में घर होने के बाद अब एक और बड़ा फैसला lok sabha election 2024 Union Minister and Amethi MP Smriti Irani becomes voter of Amethi Amethi Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी से इस मामले में बाजी मार ले गईं स्मृति ईरानी, अमेठी में घर होने के बाद अब एक और बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/91e7d7bee0d8b0bb14af457e755455471710610507600487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amethi Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी लोकसभा सीट अमेठी पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीते महीने संसदीय क्षेत्र में अपने घर में गृह प्रवेश किया था. अब लोकसभा चुनाव से पहले वह अमेठी की वोटर भी बन गईं हैं. इससे पहले वह महाराष्ट्र की मतदाता थीं.
बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने गौरीगंज तहसील के मेदन मवई गांव में आवास बनवाने के बाद अब यहां का मतदाता पत्र भी बनवा लिया है. इस तरह से अब वो अमेठी की मतदाता बन गईं हैं. स्मृति ईरानी गौरीगंज विधानसभा के मेदन मवई गांव के बूथ संख्या 347 की मतदाता बनीं है. उनका मतदाता फार्म संख्या 6 पूरा हो गया है. जल्द ही सांसद स्मृति ईरानी का वोटर आईडी कार्ड जारी होगा.
अमेठी की मतदाता बनीं स्मृति ईरानी
अभी तक स्मृति मुंबई के उत्तर पश्चिम क्षेत्र की मतदाता थीं. इससे पहले रविन्द्र सिंह व संजय सिंह बतौर सांसद अमेठी के मतदाता थे. साल 2004 से साल 2019 तक अमेठी से सांसद रहे राहुल गांधी नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता हैं. उनका न तो अमेठी में घर हैं और नहीं उन्होंने कभी अपना संसदीय क्षेत्र रहते हुए अमेठी से मतदाता बनने की कोशिश की.
स्मृति ईरानी का ये कदम उन्हें अमेठी के लोगों से और जोड़ देगा. पहले उन्होंने अपना आवास बनाकर लोगों को ये संदेश देने की कोशिश की वो अमेठी से कितना जुड़ी हुई है और उन लोगों की बीच में ही रहकर अमेठी की समस्याएं दूर करने की कोशिश करेंगी और अब वो यहां की मतदाता बनकर और भी ज्यादा लोगों से कनेक्ट करने की कोशिश करेंगी.
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने साल 2019 में कांग्रेस के राहुल गांधी को हराया था. जिसके बाद बीजेपी ने एक बार फिर से उन्हें अमेठी से ही टिकट दिया है. ये सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन स्मृति के आने के बाद इस पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. गांधी परिवार भी इस सीट से दूरी बनाता दिख रहा है. हालत ये है कि कांग्रेस यहां से अपने प्रत्याशी का चयन भी नहीं कर पाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)