Lok Sabha Election 2024: अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंची अनुप्रिया पटेल ने किया पलटवार, कहा- वो जानते हैं 2024 में...
UP Politics: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विरोधी दलों पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश हो गया है, इसलिए वो बौखलाकर कुछ भी कह रहा है.
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और अपना दल सोनेलाल की नेता अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने विपक्षी दलों पर करारा हमला किया है. स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भाषण की आलोचना करने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह हताश और निराश हो गया है, इसलिए इस तरह की बातें कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष जानता है कि 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भी उनकी वापसी संभव नहीं है इसलिए वो इस तरह की बातें कर रहा है
केंद्रीय मंत्री ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि "विपक्षी दल पूरी तरह से निराश हैं, हताश हैं और वो जानते हैं कि 2024 में भी देश की जनता उन पर यकीन नहीं करेगी. सत्ता में उनकी वापसी की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है इसलिए हताश विपक्ष बौखलाहट में कुछ भी कह रहा है, लेकिन देश की जनता पूरी तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास रखती है." उन्होंने दावा किया कि 2024 में भी एनडीए अपनी हैट्रिक बनाने जा रहा है.
अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
अनुप्रिया पटेल आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंची थी. बीजेपी ने इस अवसर पर आज एक खास कार्यक्रम रखा था, जिसमें एनडीए के नेताओं को भी न्योता दिया गया. अनुप्रिया पटेल भी इसमें आज शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने कहा, "अटल जी की लोकप्रियता दलों से ऊपर थी, सभी राजनीतिक दलों के नेतागण अटल जी को मानते थे, उनकी बातों को गंभीरता से सुनते थे और उनके प्रशंसक थे, इसलिए कहा जाता है कि वो अजातशत्रु थे. निश्चित रूप से उन्होंने जो राह आगे की दिखाई है, उस पर हम सभी को काम करना चाहिए."
पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोला विपक्ष
दरअसल स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा था कि "अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान... पूरे आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.'' जिसे लेकर विरोधी दलों ने उन पर निशाना साधा और इसे राजनीतिक भाषण करार दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि वो अगले साल तिरंगा फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर. तो वहीं आप ने इसे उनका विदाई भाषण करार दिया था.