Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुधवार का दिन राजनीतिक रूप से अहम साबित हुआ. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अलायंस का एलान कर दिया है. कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडे , कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे.


राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता की शुरुआत में अविनाश  पांडेय ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर INDIA गठबंधन के उम्मीदवार होंगे - सपा और अन्य दलों से.


आइए हम आपको बताते हैं कि इस प्रेस वार्ता की 10 बड़ी बातें क्या हैं-


अविनाश पांडेय ने कहा कि मुझे खुशी है कि चर्चा से, कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा  एक दूरगामी लक्ष्य को सामने रखते हुए एक गठबंधन को मान्यता दी गई है जितनी भी चर्चा हुई, वो सार्थक हुई.और अब हम मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे.



पांडेय ने कहा कि कांग्रेस यूपी की 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी. बची 63 सीट पर सपा या अन्य दलों के होंगे उनका कांग्रेस समर्थन करेंगे और भाजपा को शिकस्त देंगे.


अविनाश पांडेय ने कहा कि एक कमेटी बनी थी. इस कमेटी के मध्यम से चर्चा हुई की कैसे सभी लोकतांत्रिक पार्टियों को साथ में लाकर भाजपा को शिकस्त दे सकते हैं.


Lok Sabha Election 2024: यूपी पहला राज्य जहां कांग्रेस की अलायंस कमेटी को मिली सफलता! जानें- कैसे बनी, बिगड़ी और फिर बन गई बात


सपा ने क्या कहा?
सपा नेता  राजेंद्र चौधरी  ने कहा कि भारत को बचाने का यह संदेश पूरे देश में जा रहा है. सपा नेता ने कहाकि यूपी से ही भाजपा 14 में केंद्र में आयी थी और 24 में यहीं से बाहर जाएगी.


राजेंद्र चौधरी ने कहा कि देश के हालात ख़राब हैं, किसान, नौजवान सड़कों पर है . उन्होंने कहा कि मतदाताओं से निवेदन है कि सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ एकजुट हों.


उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लोग ये मानते हैं कि ये गठबंधन भाजपा को हटाने में कामयाब होगा और जो अभिव्यक्ति की आजादी छीनी गई है उसे हम वापस लाएंगे.


अजय राय ने कही ये बात
वहीं यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि अजय राय  पूर्व के लोगों से अपनी बात को संबद्ध करता हूं, और ये गठबंधन मजबूती से लड़ेगा और हम एनडीए को हराएंगे. 17 सीट पर सपा हमारा समर्थन करेगी और 63 सीट पर कांग्रेस, सपा का समर्थन करेगी. उन्होंने दावा किया कि वाराणसी में जब राहुल जी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने गए तो वो चित्र प्रशासन ने जारी नहीं की.