UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब लोकसभा चुनाव में मतदान भी शुरू हो गया है. जहां एक ओर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ तो वही आगरा में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नामांकन कार्य पूरा कर लिया गया. फतेहपुर सीकरी लोकसभा और आगरा लोकसभा सीट पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई. 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चली थी जिसमें राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.


लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. आगरा लोकसभा से अगर प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों की बात करें तो भाजपा की ओर से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा गया है. समाजवादी पार्टी की ओर से सुरेश चंद्र कर्दम चुनावी मैदान में है और बसपा की ओर से पूजा अमरोही चुनाव लड़ रही हैं. इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों और अन्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया है. आगरा लोकसभा सीट पर कुल 11 नामांकन दाखिल हुए. आगरा में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है और 4 जून को मतगणना की जाएगी.


फतेहपुर में 19 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया जो अब चुनाव मैदान में नजर आएंगे . फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी से मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर चुनावी मैदान में है. कांग्रेस की ओर से रामनाथ सिकरवार पूर्व सैनिक चुनावी रण में है. तो वहीं बसपा की ओर से रामनिवास शर्मा को मैदान में उतर गया है. इसके साथ अन्य प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में नजर आएंगे


आपको बता दें कि,  आगरा और फतेहपुर सीकरी में तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर अधिक मत प्रत्याशी चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं. यहां कुल प्रत्याशियों की संख्या 19 है जिन्होंने नामांकन दाखिल किया है और चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है. 7 मई को जनता 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी बोले- 'पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े, 1947 में विभाजन के दौरान...'