Lok Sabha Election 2024: 'मोहब्बत के दुकान में हो रही AIMIM से नफरत', सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे असीम वकार
UP Lok Sabha Election 2024: AIMIM नेता असीम वकार का कहना है कि I.N.D.I.A गठबंधन हमसे दूरी बना रहा है. हम चुनाव अकेले लड़ेंगे. वहीं सपा नेता फकरुल हसन ने कहा इससे गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में एनडीए से लड़ाई लड़ने के लिए बने I.N.D.I.A गठबंधन में देश के अलग-अलग दल जुड़ रहे हैं पर एमआईएम से कोई बातचीत नहीं हुई. ऐसा कहना है एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार ने कहा कि एनडीए को हराने के लिए इंडिया गठबंधन बना है पर या एआईएमआईएम से दूरी बनाकर रखी जा रही है, हमसे नफरत की जा रही है हमसे आज तक कोई बातचीत नहीं हुई.
एआईएमआईएम के सात सीटों पर लड़ने वाले बयान से यूपी की सियासत तेज हो गई हैं. वहीं सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फकरुल हसन चांद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एआईएमआईएम के अलग से चुनाव लड़ने से इंडिया गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा. अगर एआईएमआईएम गठबंधन की बात कर रही है तो पहले वो तेलंगाना में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात करे.
'क्या बोले आसिम वकार'
असीम वकार ने कहा कि उनकी पार्टी इस चुनाव में अब अकेले लड़ने का मन बना चुकी है. आसिम वकार का कहना है कि क्योंकि उनसे इंडिया गठबंधन ने कोई बातचीत नहीं की गठबंधन को लेकर इसलिए अब वह लोग उत्तर प्रदेश के सात सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हालांकि यह सीटें आने वाले दिनों में और बढ़ भी सकती हैं पर फिलहाल जिन सीटों पर एआईएमआईएम लड़ने जा रही है वह सीटें हैं फिरोजाबाद , बदायूं, संभल , मुरादाबाद, अमरोहा , मेरठ और आजमगढ़.
'AIMIM पहले तेलंगाना में करें कांग्रेस के साथ गठबंधन'
एआईएमआईएम के सात सीटों पर लड़ने के बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फकरुल हसन चांद ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि अगर ओवैसी साहब को गठबंधन में आना है तो वह कांग्रेस पार्टी से बात कर पहले तेलंगाना में गठबंधन में आए उसके बाद किसी और जगह पर गठबंधन की बात करें. बाकी उनके अलग लड़ने से इंडिया गठबंधन का कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है क्योंकि देश इस वक्त बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों से परेशान हैं और इससे निजात के लिए पिछड़ा, दलित, मुसलमान सब एक होकर इंडिया गठबंधन के साथ है इसलिए मुसलमान बसपा की तरफ जाएगा न एमआईएम की तरफ जाएगा. उसको पता है कि सिर्फ इंडिया गठबंधन ही उनको न्याय दिलाने वाला है.
ये भी पढ़ें: UP News: कानपुर में इंसानियत शर्मसार! दो नाबालिग लड़कियों की रेप के बाद हत्या, पेड़ से लटका मिला शव