Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन की उम्मीदें होंगी खत्म! मायावती को लेकर ये मांग, जानिए AIMIM नेता ने क्या कहा
UP Lok Sabha Chunav 2024: बसपा ने INDIA और NDA दोनों से दूरी बना रखी है. अब चर्चा है कि AIMIM से उनका अलायंस हो सतका है. अब इस पर AIMIM नेता ने अहम दावा किया है.
![Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन की उम्मीदें होंगी खत्म! मायावती को लेकर ये मांग, जानिए AIMIM नेता ने क्या कहा Lok Sabha Election 2024 UP AIMIM leader Asim Waqar reaction alliance with bsp in uttar pradesh Lok Sabha Election 2024: INDIA गठबंधन की उम्मीदें होंगी खत्म! मायावती को लेकर ये मांग, जानिए AIMIM नेता ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/568bcf24db0842c9c89cdaaf0ca1667e1703809914938369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उत्तर प्रदेश में अलायंस को लेकर चर्चा जोरों पर है. सपा, रालोद , अपना दल कमेरावादी और कांग्रेस जहां भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन यानी इंडिया अलायंस के परचम तले एक साथ हैं तो वहीं बीजेपी के साथ सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल एस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA के झंडे तले हैं.
हालांकि बसपा ने दोनों गठबंधनों से दूरी बना रखी है. इस बीच खबर है कि बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बीच अलायंस हो सकता है. इन चर्चाओं के बीच एआईएमआईएम नेता असीम वकार ने बड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि हम उनका (मायावती) सम्मान करते हैं, और अगर उन्हें पीएम पद का दावेदार बनाया जाएगा तो हम (मुसलमान) उनका समर्थन करेंगे.'
मायावती रही हैं अच्छी प्रशासक
गठबंधन के सवाल पर वकार ने कहा कि विपक्ष में किसी को तो अलायंस का फेस बनाया जाएगा. ममता (पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी) ने अपनी राय दी. मैं अपनी राय दे रहा हूं. यूपी में हमारी किसी के साथ गठबंधन पर बात नहीं हो रही है. मायावती के बारे मुस्लिमों की राय है कि उन्हें पीएम बनाना चाहिए. वह दलित हैं और अच्छी प्रशासक रही हैं.
उन्होंने कहा कि अगर मायावती को पीएम फेस के तौर पर पेश किया जाएगा तो वैसे ही बीजेपी के पांव कांप जाएंगे. अगर उन्हें पीएम फेस बनाया जाएगा तो 15 फीसदी मायावती की जाति और 20 फीसदी मुसलमान... 35 फीसदी से तो गिनती शुरू होगी.
बता दें कांग्रेस चाहती है कि बसपा इंडिया अलायंस में आए लेकिन सपा ने इस पर अपना वीटो लगा रखा है. हालांकि बीते दिनों अखिलेश ने भी मायावती को लेकर नरम रुख अख्तियार किया. अब यह वक्त बताएगा कि क्या यूपी में तीसरा मोर्चा भी आकार लेगा या दो मोर्चों की लड़ाई के बीच बसपा फायदा उठा पाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)