Lok Sabha Election 2024: 'शिवपाल यादव अच्छे इंसान हैं उनका शुक्रिया', सपा नेता के सीट ऑफर पर AIMIM की प्रतिक्रिया
UP Lok Sabha Election 2024: सपा नेता शिवपाल यादव के बयान पर AIMIM प्रवक्ता सैयद आसिम वकार ने कहा अगर सपा गंभीर है तो मेरी गुजारिश है कि वह अखिलेश यादव से बैठकर इस मामले पर बात करें.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कई नेताओं के बयाने सामने आ रहे हैं. हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र कर एक बयान दिया था. अब सपा नेता शिवपाल यादव के बयान पर AIMIM प्रवक्ता सैयद आसिम वकार की प्रतिक्रिया सामने आई है. AIMIM प्रवक्ता ने कहा है कि शिवपाल यादव एक बेहतरीन नेता और अच्छे इंसान हैं उनका शुक्रिया.
इसके साथ ही AIMIM प्रवक्ता सैयद आसिम वकार ने कहा कि कई लोग सुबह से मुझे फोन करके पूछ रहे हैं कि शिवपाल यादव ने सपा की तरफ से AIMIM को लोकसभा चुनाव में साथ आने का ऑफर दिया और सीट का भी ऑफर दिया है. मैंने भी उनका यह बयान सुना है, शिवपाल यादव एक बेहतरीन नेता और अच्छे इंसान हैं उनका शुक्रिया. लेकिन अभी तक सपा की तरफ से या शिवपाल यादव की तरफ से हमारे पास कोई भी इनविटेशन नहीं आया है. अगर सपा और शिवपाल यादव गंभीर है तो मेरी गुजारिश है कि अखिलेश यादव से बैठकर इस मामले पर बात करें. फिर ऑफिशियली तौर पर हमारे नेता को गंभीर रूप से बातचीत के लिए इनवाइट करें तो हमारी पार्टी AIMIM बात करने के लिए तैयार है.
Janab @shivpalsinghyad ji ka shukriya ,
— syed asim waqar (@syedasimwaqar) February 4, 2024
Lekin Agar @samajwadiparty hamko sath aane ka aur loksabha chunaw mil kar ladne ka officialy offer degi to ham zarur vichar karenge
Ham bhi chahte hai @BJP4India ko mil kar haraya jaye
Asim Waqar pic.twitter.com/AXFmFyKQBW
बता दें कि हाल ही में सपा नेता शिवपाल यादव ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र कर एक बयान दिया था. मीडिया से बात करते हुए सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा था कि "हम उनका बहुत सम्मान करते हैं, अगर उनके पास कोई अच्छा प्रत्याशी हो तो हम जरूर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करेंगे." वहीं अब उनके इस बयान पर AIMIM प्रवक्ता सैयद आसिम वकार ने प्रतिक्रिया दी है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया है.
Watch: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को दिखाए काले झंडे, सपा ने जताया विरोध, वीडियो वायरल